एक्सप्लोरर
Advertisement
Pratapgarh News: निर्माणाधीन कॉलेज में घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल, विधायक के हाथ से धक्का देते ही गिर गई दीवार
Pratapgarh News: सपा विधायक डॉ आरके वर्मा ने गुरुवार को रानीगंज में निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान जब उन्होंने कॉलेज की दीवार को हाथ से धक्का दिया तो दीवार गिर गई.
Pratapgarh News: रानीगंज (Raniganj) विधानसभा सीट से सपा विधायक डॉ आरके वर्मा (RK Verma) गुरुवार को यहां बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान जब वो हॉस्टल और रेजिडेंशियल परिसर की बन रही दीवार पर चलने लगे तो दीवार उनके चलने भर से दरकने लगी. इसके बाद जब उन्होंने दीवार को हाथ से धक्का दिया वो धड़ाम से गिर गई. जिसके बाद सपा विधायक ने कॉलेज निर्माण में घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये कॉलेज नहीं बल्कि प्रतापगढ़ (Pratapgarh) वासियों के लिए कब्रगाह तैयार की जा रही है.
निर्माणाधीन कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे सपा विधायक
दरअसल, प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा के शिवसत में जंगलों के बीच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहा है. लेकिन इस कॉलेज को बनाने के लिए किस हद तक घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल हो रहा है इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब सपा विधायक आरके वर्मा अपने समर्थकों के साथ कॉलेज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंच गए. इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में पीली ईंटों के साथ ही सीमेंट व बालू भी घटिया किस्म की नजर आई. विधायक जब इस नींव पर चलकर जाने लगे तो ईंटें हिलने लगीं. इसके बाद जरा सा धक्का देने पर ही इस नींव की ईंटे भी उखड़ने लगीं.
हाथ से धक्का देने पर गिर गई दीवार
इसके बाद विधायक जी आगे बढ़े और उन्होंने सामने खड़ी एक ऊंची दीवार को हाथ से धक्का दिया और फिर जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. हाथ से धक्का देने भर से पूरी दीवार भर-भराकर गिर गई. ये देखकर विधायक को गुस्सा आ गया और उन्होंने फौरान डीएम को फोन कर इस पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद आसपास से ग्रामीण, अभियंत्रण सेवा के इंजीनियर आनन फानन में मौके पर पहुंच गए. इसके बाद विधायक के सामने सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया.
जिम्मेदार कंपनी पर कार्रवाई की मांग
रानीगंज में इंजीनियरिंग कॉलेज लगभग 100 करोड़ की लागत से बन रहा है. लेकिन शुरुआती हालत देखकर ही कहा जा सकता है कि ये प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. सपा विधायक ने इस मामले में निर्माण कार्य में लगी कंपनी और सभी जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion