Pratapgarh News: थाने में फरियादी के साथ बर्बरता पड़ी भारी, एसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ में फरियादी से बर्बरता करने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद एसपी ने एसओ समेत बीट पुलिस टीम को निलंबित कर दिया है. ये मामले यहां के उदयपुर थाने का है.
![Pratapgarh News: थाने में फरियादी के साथ बर्बरता पड़ी भारी, एसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों को किया निलंबित UP news, pratapgarh sp suspended the policemen who beat up the complainant in police station ann Pratapgarh News: थाने में फरियादी के साथ बर्बरता पड़ी भारी, एसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों को किया निलंबित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/1d6e004bd481e0d57b6b0afb05dc3cdf1658898545_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में फरियादी से बर्बरता करना एसओ (SO) समेत बीट पुलिस टीम को भारी पड़ गया. एसपी ने फरियादी के साथ बर्बरता करने वाली पूरी टीम को निलंबित कर दिया है. पुलिस के गैरजिम्मेदाराना रवैये की वजह से एसओ को लाइन हाजिर कर किया गया है. ये मामले यहां के उदयपुर थाने का है जहां एसपी ने ये बड़ी कार्रवाई की है.
फरियादी से बर्बरता पड़ी भारी
इस जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सभी दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. साथ ही सभी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाई का आदेश दिया गया है. इसी मामले में थानाध्यक्ष उदयपुर एहसानुल हक़ को लापरवाही पाए जाने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)