Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व विभाग (Revenue Department) और पुलिस (Police) की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. इस पथराव और आगजनी की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं. ये घटना पट्टी कोतवाली के बेलसंडी गांव की है. पुलिस ने इस मामले में 8 नामजद व 4 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि दो महिलाओं समेत चार को गिरफ्तार कर लिया गया है.


अवैध कब्जा हटाने गई टीम पर पथराव 


खबर के मुताबिक बेलसंडी गांव में रहने वाले शुभम यादव की पत्नी अणिमा यादव की तहरीर पर पट्टी कोतवाली पुलिस, लेखपाल व कानूनगो के साथ सड़क किनारे की जमीन के विवाद को सुलझाने पहुंची थी. तभी आरोपी पक्ष के लोगों ने वहां पुआल के ढेर में आग लगा दी. आग वाली जगह के ठीक बगल की छत से एक महिला छत से पथराव करने लगी. इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान किसी ने भी आग बुझाने की हिमाकत नहीं की. आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.


इस घटना में पुलिस स्वयं पक्षकार बन गई और उप निरीक्षक अजीत सिंह की तहरीर पर रमजान, फिरोज, खुशबू व नसरीन समेत आठ लोगों को नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 333 व 7CLA समेत विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज लिया है. पुलिस ने इस मामले में रमजान, फिरोज, खुशबू व नजरीन को गिरफ्तार कर लिया है. 


दो महिलाओं समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र ने बताया की पट्टी कोतवाली के बेलसंडी में राजस्व टीम के साथ पुलिस कर्मी अवैध कब्जा हटवाने गए थे.  जहां आरोपी पक्ष ने पुआल आग लगा दी और पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी व शिकायकर्ता घायल हुए हैं. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में आठ नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो महिलाओं समेत चार लोगों को विधिसम्मत गिरफ्तार किया है. आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और स्थित सामान्य है, इस मामले में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. 


ये भी पढ़ें- UP By-Elections: मैनपुरी उपचुनाव के एलान से चढ़ा सियासी पारा, सीट बचाने के लिए एक साथ आएंगे चाचा शिवपाल और अखिलेश!