Pratapgarh News: दिनदहाड़े गैस एजेंसी में घुसकर तमंचे की नोक पर लूट, दबंगों ने मैनेजर के साथ की मारपीट
Pratapgarh Loot: यूपी के प्रतापगढ़ में प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर दिन दहाड़े एक गैस एजेंसी में बदमाशों ने हजारों रुपये लूट लिए. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
Pratapgarh Loot: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में प्रयागराज अयोध्या हाईवे (Prayagraj-Ayodhya Highway) पर दिन दहाड़े एक गैस एजेंसी में बदमाशों ने लूट की और एजेंसी संचालक से हजारों रुपये लूटकर फरार हो गए. ये घटना यहां की दीक्षा एचपी गैस एजेंसी में हुई जहां बदमाशों ने तमंचे के बल पर एजेंसी में घुसकर लूटपाट की. ये दोनों बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे और मैनेजर से पैसे लूटने के बाद फरार हो गए. इस लूट की सूचना मिलते ही सीओ सिटी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरू कर दी.
गैस एजेंसी में घुसकर लूट
ये घटना नगर कोतवाली के राजगढ़ रंगौली की है. गैस एजेंसी में लूट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लूट के तुरंत बाद एजेंसी संचालिका अंजू सिंह के पति कौशलेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे. जिसके बाद उन्होंने मैनेजर को रिवाल्वर सटा दिया और मारपीट कर काउंटर में रखे रुपयों के साथ मैनेजर की जेब से साढ़े तीन हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. उनके मुताबिक बदमाशों ने कुल उनहत्तर हजार रुपये लूट की है.
टूट की ओर सपा गठबंधन? MLC चुनाव में सीट नहीं मिलने से तीन दलों ने अखिलेश यादव को तरेरी आंख
पुलिस ने किया घटनास्थल का दौरा
लूट की इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और पूरी जानकारी ली. इस मामले की जांच के लिए एसओजी समेत तीन टीमों को लुटेरों की धरपकड़ को लगाया गया है. इसके साथ ही पुलिस घटनास्थल के दोनों तरफ हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश कर रही है ताकि बदमाशों का सुराग लगाया जा सके. सीओ ने बताया कि कुल उनहत्तर हजार की लूट की गई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें-