Biplab Kumar Deb Comment on Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं, जिसके लिए वो तमाम विरोधी दलों के नेताओं से मुलाकात भी कर रहें हैं. इस बीच यूपी के सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है कि नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट (Phulpur Loksabha Seat) से चुनाव लड़ सकते हैं. जिसे लेकर अब त्रिपुरा के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) का बयान सामने आया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो यहां से चुनाव लड़ते हैं तो उनकी जमानत तक जब्त हो जाएगी.
जमानत हो जाएगी जब्त- बिप्लब देब
बिप्लब देब कौशांबी के सांसद रहे विनोद सोनकर के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे, जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया. पूर्व सीएम ने कहा कि अगर नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ते हैं तो यहां उनकी जमानत जब्त हो जाएगी, 2014 के वाराणसी चुनाव में जो अंजाम अरविंद केजरीवाल का हुआ था वही नीतीश कुमार का होगा. अरविंद केजरीवाल की तरह नीतीश कुमार की जमानत भी जब्त हो जाएगी. बिप्लब देब ने कहा कि नीतीश कुमार को हमेशा बीजेपी ने ही मुख्यमंत्री बनाया है. वो सबसे पहले 13 दिन के लिए बीजेपी की वजह से ही मुख्यमंत्री बने थे, बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन करने वाली पार्टी है.
जानिए नीतीश कुमार ने क्या कहा था?
एक तरफ जहां बीजेपी फूलपुर सीट से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की खबरों पर निशाना साध रही है वहीं नीतीश कुमार ने इन खबरों खारिज करते हुए इसे हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा कि "मेरी बस एक ही बात में रुचि है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा दलों को एकजुट किया जाए. अगर ज्यादा से ज्यादा दलों की एकजुटता होगी तभी 2024 में हमें सफलता प्राप्त होगी. इसके लिए हम काम कर रहे हैं. अपने लिए जरा भी नहीं." उन्होंने कहा कि हमारी अपनी कोई च्वाइस नहीं हैं, सब देश की च्वाइस है. वहीं बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में टकराव पैदाकर अपने रास्ता बना रही है.
आपको बता दें कि त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि देने प्रयागराज आए थे. इन दिनों वो बीजेपी में हरियाणा के प्रभारी भी हैं. बिप्लब देब ने कहा कि बीजेपी लोगों को बनाने वाली पार्टी है. बीजेपी ने अपने स्वार्थ के लिए कभी किसी को तोड़ने का काम नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-