Prayagraj News: प्रयागराज में बल्ब चोरी करने वाला दारोगा सस्पेंड, सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद कार्रवाई
Prayagraj Viral Video: प्रयागराज में बल्ब चोर दारोगा राजेश वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपी दारोगा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बल्ब चुराता हुआ दिखाई दे रहा है.
Prayagraj Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में हाल ही में एक सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा था जिसमें गश्त पर निकले दारोगा ने दुकान पर लगे एलईडी बल्ब (LED Bulb) को चुरा लिया था. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसएसपी शैलेश पांडेय ने उसे सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल ये पूरा मामला 7 अक्टूबर का है जब फूलपुर थाने में तैनात आरोपी दारोगा राजेश वर्मा इलाके में गश्त के लिए निकला था. रात में वो एक दुकान के पास ड्यूटी कर रहा था, इसी दौरान उसने यहां एक दुकान में लगे बल्ब को उतार लिया. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी दारोगा सुनसान जगह पर पहले इधर उधर देखता है और ये सुनिश्चित करता है कोई उसे देख तो नहीं रहा. इसके बाद चुपचाप वहां लगे एक बल्ब को उतारकर लेता है और बल्ब को अपनी जेब में रख लेता है. इसके बाद वो वहां से टहलते हुए आगे निकल जाता है.
बल्ब चोर दारोगा को किया गया सस्पेंड
बल्ब चोरी के ये पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा था. पहली नजर में साफ तौर पर ये मामला चोरी का दिखाई देता है. जिसके बाद एसएसपी शैलेश पांडेय ने इस मामले की जांच सीओ फूलपुर को सौंपी दी थी. सीओ की जांच में राजेश वर्मा पर लगे आरोप सत्य पाए गए. इस रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने आरोपी दारोगा राजेश वर्मा को सस्पेंड कर दिया हैं.
ये भी पढ़ें-
Mulayam Singh Last Rites: मुलायम सिंह यादव की अस्थियां लेकर कल हरिद्वार रवाना होगा परिवार, 11वें दिन होगा शांति हवन