Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में एक बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध हालत में जला हुआ मिला, जिससे हड़ंकप मच गया. महिला का शव शहर के अतरसुइया थाना क्षेत्र के रानी मंडी इलाके में काफी समय से बंद पड़ी एक लाइब्रेरी में मिला. इसके ठीक सामने के पार्क में एक ओपन जिम है, जिसकी मशीनों पर खून के धब्बे भी मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में महिला हाथ में बोतल लेकर जाते दिख रही है. जिसके बाद माना जा रहा है कि ये आत्मदाह हो सकता है लेकिन खून के धब्बे मिलने से हत्या की भी आशंका बनी हुई है. 

 

बुजुर्ग महिला का जला शव मिलने से हड़कंप

मंगलवार सुबह जब रानी मंडी के इस ओपन एयर जिम पहुंचे तो उन्होंने मशीनों पर खून के धब्बे देखे, तभी किसी ने बताया कि पास में ही बंद पड़ी लाईब्रेरी में महिला का शव जला हुआ पड़ा है. जिसके बाद पुलिस को इसकी खबर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसकी पहचान शोभा नाम की महिला से हुई. जो पास के ही इलाके की रहने वाली थी. इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कोई इसे आत्मदाह की घटना बता रहा है तो कोई हत्या की आशंका जता रहा है.  

 

सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा?

प्रयागराज के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में यह साफ हुआ है कि महिला रात करीब 3:17 बजे अपने घर से निकली थी. उसके हाथ में बोतलनुमा कोई चीज दिखाई दे रही थी. इस आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि बुजुर्ग महिला ने आत्मदाह किया है. ऐसे में ये सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर बुजुर्ग महिला ऐसा कदम क्यों उठाएगी और आत्मदाह के लिए घर से निकलकर दूसरी जगह क्यों जाएगी. हालांकि पुलिस के अफसर इस बात को लेकर कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं. 


 

हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि इस मामले में हर पहलू पर छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व आगे की तफ्तीश के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. महिला की मौत कैसे हुई, इस बारे में अब पुलिस ही जांच के बाद पुख्ता तौर पर कुछ बता सकती हैं. अफसरों का कहना है कि इस मामले में हर एक एंगल पर छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें-