Prayagraj News: यूपी की योगी सरकार ने संगम नगरी प्रयागराज में दो साल बाद लगने वाले महाकुंभ की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज आकर महाकुंभ का रोडमैप तैयार किया है और अफसरों को जरूरी हिदायत दी है. योगी सरकार ने साफ कर दिया है कि 2025 के कुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की जाएगी. सरकार ने कुंभ के आयोजन को यादगार बनाने के लिए तमाम बड़े ऐलान भी किए हैं.
कुंभ की तैयारियों पर बोले साधु संत
योगी सरकार द्वारा कुंभ की तैयारियां अभी से शुरू किए जाने को लेकर साधु-संतों से लेकर आम श्रद्धालु तक बेहद खुश हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने मोदी और योगी के राज में 2019 के दिव्य और भव्य कुंभ को देखा था. जिस तरह से तैयारियां की जा रही हैं उससे साफ है कि 2025 का कुंभ ऐसा होगा, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
सीएम योगी की तारीफ में कही ये बात
प्रयागराज में बाघम्बरी मठ के महंत और अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी महंत बलवीर गिरि का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ खुद एक संत हैं. ऐसे में वह संतों और श्रद्धालुओं की अपेक्षाओं को खुद ही बखूबी समझते हैं. महंत बलवीर गिरि के मुताबिक योगी सरकार ने जब यह कह दिया है कि 2019 का कुंभ ट्रेलर था और पूरी पिक्चर 2025 में दिखाई जाएगी तो इसी से महाकुंभ के भव्य आयोजन की पूरी तस्वीर खुद ही साफ हो जाती है. महंत बलबीर गिरि का कहना है कि कुंभ का आयोजन दुनिया भर के करोड़ों सनातन धर्मियों की आस्था से जुड़ा हुआ है, ऐसे में योगी सरकार ने अभी से जो पहल की है वो सराहनीय है.
योगी की पहल का किया स्वागत
महंत बलबीर गिरि के साथ ही संगम नगरी प्रयागराज में रहने वाले श्रद्धालुओं ने भी योगी सरकार की पहल का स्वागत किया है और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. प्रयागराज के नागरिकों व श्रद्धालुओं का भी यही कहना है कि जिस तरह के संकेत सरकार की तरफ से दिए गए हैं, उससे उन्हें उम्मीद है कि इस बार के कुंभ का आयोजन अद्भुत होगा. लोगों के मुताबिक महाकुंभ के आयोजन की वजह से प्रयागराज में विकास के काफी काम होने की भी उम्मीद है.