IIIT Allahabad to reopen soon: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (Indian Institute of Information Technology, Allahabad) को जल्द ही चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. इस संबंध में संस्थान के अधिकारियों के बीच वार्ता चल रही है. जल्द ही इस बारे में आधिकारिक नोटिस जारी किया जाएगा. फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मार्च के महीने से आईआईआईटी इलाहाबाद (IIIT Allahabad) को फेज्‍ड मैनर में खोला जाएगा. इस बारे में इंस्टीट्यूट ने तैयारियां कर ली हैं और 1 मार्च से ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी. पहले सीनियर क्लासेस के छात्रों को बुलाया जाएगा और उसके बाद पहले साल के छात्रों को.


क्या कहना है डायरेक्टर का –


इस बारे में आईआईआईटी इलाहाबाद (IIIT Allahabad) के डायरेक्टर प्रोफेसर पी नागभूषण का कहना है कि, पीएचडी, एमटेक और एमबीए के छात्र 1 मार्च से झलवा परिसर में ऑफ़लाइन कक्षाओं में भाग लेना शुरू कर देंगे. जो छात्र परिसर में रिपोर्ट करते हैं, उन्हें अपने माता-पिता से कंसेंट लेटर लाना होगा और उन्हें एक अंडरटेकिंग भी देनी होगी कि वे साथी छात्रों और उनके शिक्षकों की सुरक्षा के मद्देनजर सेमेस्टर के अंत तक घर वापस नहीं जाएंगे.


पीजी छात्रों को मिलेगी वरीयता –


आईआईआईटी इलाहाबाद में पहले पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को बुलाया जा रहा है. यूजी कक्षाओं में भी पहले उन छात्रों को वरीयता दी जाएगी जिनके पास पढ़ाई की सुविधाएं नहीं हैं.


वैक्सीनेशन जरूरी है –


हालांकि संस्थान के अधिकारियों ने साफ किया है कि यूजी या पीजी किसी भी क्लास के छात्रों को तभी परिसर में आने की इजाजत मिलेगी जब वे पूरी तरह वैक्सीनेटेड होंगे. यही नहीं चूंकि यहां देश के हर कोने से छात्र पढ़ने आते हैं इसलिए कैम्पस खुलने के कम से कम दो से तीन हफ्ते पहले तारीखों की घोषणा हो जाएगा ताकि दूर-दराज के छात्रों को समस्या न हो.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Job Alert: छत्तीसगढ़ में सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या है अप्लाई करने की लास्ट डेट 


JSSC Recruitment 2022: झारखंड SSC के 956 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म