UP Politics: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का ओपी राजभर पर तंज, कहा- 'उनकी सुबह कहीं होती है, शाम कहीं और'
Prayagraj News: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने ओमप्रकाश राजभर को गठबंधन में शामिल कराने को लेकर पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गठबंधन में शामिल कराने को लेकर वह कोई पहल नहीं करेंगे.
Prayagraj News: सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंत्री अनिल राजभर के बाद अब निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने भी ओमप्रकाश राजभर को बीजेपी गठबंधन में शामिल कराने को लेकर पल्ला झाड़ लिया है.
संजय निषाद ने कहा है कि ओमप्रकाश राजभर अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. वह सुबह कहीं और तो शाम को कहीं और नजर आते हैं. वह बयान देने में भी नैतिक मर्यादाओं का पालन नहीं करते जिनके साथ रहते हैं, उन्ही नेताओं के ख़िलाफ़ व्यक्तिगत तौर पर अनर्गल बयानबाजी करने लगते हैं. ऐसे में उन्हें लेकर कोई पहल करना कतई उचित नहीं होगा. उन्हें अपने व्यवहार में बदलाव लाना ही होगा
'बीजेपी गठबंधन में शामिल होने को लेकर नहीं करेंगे पहल'
संजय निषाद ने साफ तौर पर कहा कि ओमप्रकाश राजभर को बीजेपी गठबंधन में शामिल कराने को लेकर वह अपनी ओर से कोई पहल नहीं करेंगे. राजभर उनसे पहले ही बीजेपी गठबंधन में शामिल हुए थे. ऐसे में अगर वह फिर से बीजेपी गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं तो इस बारे में फैसला बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को ही करना होगा. संजय निषाद के मुताबिक मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर जो बातें कही हैं, उसे उन्हें यानी राजभर को समझ लेना चाहिए.
राजभर के आने से पूर्वांचल में निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को फायदा होने के सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि किसी के साथ आने से कुछ फायदा तो होता है, लेकिन कई बार यह देखा जाता है कि कि सामने वाला कितना विश्वसनीय है और कितनी देर तक साथ रहेगा. वैसे भी विधानसभा चुनाव में राजभर के अलग रहने पर भी बीजेपी गठबंधन ने पूर्वांचल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर उनके अच्छे मित्र हैं, लेकिन अपनी इस हालत के लिए वह खुद ही जिम्मेदार हैं. उन्हें अपने रवैये में बदलाव करना ही होगा.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: मंत्री अनिल राजभर नहीं कर रहे ओम प्रकाश राजभर को पसंद! अब सुभासपा प्रमुख पर लगाए गंभीर आरोप
'निकाय चुनाव में भी बीजेपी से रहेगा तालमेल'
संजय निषाद ने दावा किया कि इस बार उनकी पार्टी निकाय चुनाव में भी मैदान में उतरेगी. हालांकि उन्होंने साफ किया कि निकाय चुनाव में भी बीजेपी से तालमेल जारी रहेगा.जिन जगहों पर पार्टी खासी मजबूत है और उसके पास जिताऊ उम्मीदवार हैं, उन नामों की सूची बीजेपी नेतृत्व को दी जाएगी और उनसे कुछ सीटें छोड़ने की बात कही जाएगी.
बीजेपी इस गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में है इसलिए निकाय चुनाव को लेकर कोई शर्त नहीं होगी. बीजेपी जो सीटें उन्हें देगी, निषाद पार्टी उन्हीं पर चुनाव लड़ेगी.सीटों को लेकर कोई मनमुटाव कतई नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ तालमेल का प्रयोग निकाय चुनाव और डेढ़ साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में भी जारी रहेगा.