Prayagraj News: प्रयागराज में चलते ऑटो से छात्रा को फेंकने वाले संदिग्ध की तस्वीर जारी, तलाश में जुटी पुलिस
Prayagraj News: विक्रम ऑटो से फेंके जाने की वजह से छात्रा रितिका को गंभीर चोटें आईं थीं. अस्पताल में इलाज के दौरान 27 दिन तक जिदंगी की जंग लड़ने के बाद छात्रा की मौत हो गई.
![Prayagraj News: प्रयागराज में चलते ऑटो से छात्रा को फेंकने वाले संदिग्ध की तस्वीर जारी, तलाश में जुटी पुलिस UP news prayagraj police released photo of suspect who threw student from auto ann Prayagraj News: प्रयागराज में चलते ऑटो से छात्रा को फेंकने वाले संदिग्ध की तस्वीर जारी, तलाश में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/e7a7d4fdd55eb347decfd57c409f07f51667036180887275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj News: प्रयागराज में चलते ऑटो विक्रम से छात्रा को फेंके जाने के मामले में नैनी थाना पुलिस ने संदिग्ध की फोटो की जारी की है. ये घटना 29 सितंबर की है जब बीए की छात्रों को चलते ऑटो से फेंक दिया गया था. इलाज के दौरान छात्रा की मौत गई थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना के एक महीने बाद पुलिस इस मामले में एक्टिव हुई है. सोशल मीडिया पर फोटो जारी कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
जानिए क्या हुआ था घटना वाले दिन?
ये घटना पिछले महीने 29 सितंबर को नैनी इलाके में दोपहर करीब 3:30 बजे की है. जब बीए की छात्रों को चलते हुए विक्रम ऑटो से नीचे फेंक दिया गया था. मृतक छात्रा का नाम रितिका श्रीवास्तव है. वो नैनी इलाके के हेमवती नंदन बहुगुणा डिग्री कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थी. घटना के दिन वो कॉलेज से घर जाने के लिए कॉटन मिल तिराहे से एक ऑटो विक्रम पर सवार हुई थी. इस ऑटो में पहले से ही कुछ बदमाश किस्म को लड़के बैठे हुए थे. विक्रम में काफी तेज आवाज में गाना भी बज रहा था. आशंका है कि इस दौरान पहले से बैठे लड़कों ने छात्रा रितिका पर फब्तियां कसी और उसकी कान की बाली भी जबरन छीन ली. लड़की ने जब इसका विरोध किया तो उन लड़कों ने छात्रा को चलते विक्रम में नीचे धक्का दे दिया और वहां से फरार हो गए.
इलाज के दौरान छात्रा की मौत
विक्रम से फेंके जाने की वजह से छात्रा रितिका को गंभीर रूप से चोटें आईं थीं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के स्वरुपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान 27 दिन तक जिदंगी की जंग लड़ने के बाद 26 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद रितिका के शव का अगले दिन अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में अब तक सिर्फ ऑटो चालक को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन छात्रा से जोर जबरदस्ती करने वाले अन्य आरोपयों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)