Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में दो किन्नरों का जबरन धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है. धर्मांतरण का आरोप दूसरे किन्नरों पर ही लगा है. आरोप है कि दोनों किन्नरों को पहले लालच देकर ईमान लाए जाने का दबाव बनाया गया और इसके बाद मारपीट कर उनका धर्मांतरण कराया गया. इस बारे में पुलिस (Prayagraj Police) में शिकायत भी की गई है. पुलिस का कहना है कि ये किन्नरों के बीच का आपसी विवाद है. इसमें दोनों तरफ से केस दर्ज किया गया है. जांच पड़ताल के बाद ही इस मामले में आगे कोई कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ दोनों पीड़ित किन्नरों की अब घर वापसी कराए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है.


जबरन धर्मांतरण का आरोप
प्रयागराज में किन्नरों के गुटों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अक्सर ही विवाद होता रहता है. एक गुट ने यह सनसनीखेज आरोप लगाया है कि उनके खेमे में जल्द शामिल हुए दो किन्नरों का जबरन धर्मांतरण कराया गया. रवीना और पंकज नाम के दोनों किन्नरों को पहले दूसरे खेमे के किन्नरों ने कुछ दूसरे लोगों के साथ मिलकर धर्म परिवर्तन करने का लालच दिया. ईमान लाने के बाद उन्हें अपने बीच बराबरी का दर्जा दिए जाने और पैसे वगैरह दिए जाने की बात कही गई. इसके बाद भी जब वो तैयार नहीं हुए तो उन्हें डराया धमकाया गया और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद उन्होंने शाहगंज इलाके के एक मौलाना के जरिए कलमा पढ़ा कर उनका धर्मांतरण करा दिया. इन पीड़ित किन्नरों का कहना है कि वो इस्लाम धर्म में नहीं बल्कि सनातन धर्म का सदस्य बनना चाहते हैं और घर वापसी करना चाहते हैं.


मारपीट कर करवाया धर्मांतरण
किन्नरों के इस गुट ने दोनों किन्नरों को मीडिया के सामने पेश किया. रवीना और पंकज नाम के इन किन्नरों ने आरोप लगाया कि वो धर्मांतरण नहीं करना चाहते थे और सनातन धर्म में ही रहना चाहते थे, लेकिन बबली और सोनू नाम के जिन किन्नर गुरुओं के पास पहले रहते थे उन्होंने उनका जबरन धर्मांतरण करा दिया. दबाव देकर कलमा पढ़ाने के बाद उन्हें इस्लाम धर्म में शामिल करा दिया. इसके लिए वह कतई तैयार नहीं थे और अब वह घर वापसी करना चाहते हैं.

रवीना और पंकज नाम के इन किन्नरों ने इसी वजह से दूसरे गुट का दामन थाम लिया है. दूसरे गुट ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है. हालांकि दूसरे गुट ने भी धर्मांतरण का आरोप लगाने वाले किन्नर गुरुओं के खिलाफ मारपीट किए जाने और धमकी दिए जाने का केस पुलिस में दर्ज करा दिया है. इस मामले में दोनों तरफ से क्राफ्ट एफआईआर दर्ज हो गई है.


Watch: रामपुर उपचुनाव में सपा की हार पर सवाल हुआ तो भड़क गए आजम खान, कही दी ये बात


जानिए पुलिस ने क्या कहा?
प्रयागराज पुलिस का कहना है कि ये धर्मांतरण का नहीं, बल्कि किन्नरों के बीच आपसी विवाद का मामला है. आपसी विवाद में एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं. पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले में छानबीन करने के बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल प्रयागराज में किन्नरों के कथित धर्मांतरण का यह विवाद सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. आरोप लगाने वाले गुट के साथ किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य और किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंदन गिरि उर्फ टीना मां भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- 


Bypolls Results 2022: आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव में सपा की हार पर क्या बोले अखिलेश यादव? जानें