Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj Violence) में दस जून को जुमे की नमाज़ के बाद हुई हिंसा के आरोपियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ़ जावेद पम्प (Javed Pump) पर एनएसए (NSA) के तहत कार्रवाई के बाद अब सरकारी अमले ने उनका आर्म्स लाइसेंस निरस्त कर दिया है. जावेद पम्प के पास डबल बैरल बन्दूक का लाइसेंस था. हिंसा के बाद ही प्रयागराज पुलिस ने एक रिपोर्ट तैयार कर जिले के डीएम को उसका शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये जाने की सिफारिश की थी. प्रयागराज पुलिस की सिफारिश पर जिला प्रशासन ने जावेद पम्प की डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस निरस्त कर दिया है. 

 

जावेद पंप पर शिकंजा और कसा

जावेद पम्प के बाद अब हिंसा के दूसरे आरोपियों के आर्म्स लाइंसेंस भी निरस्त किये जाने की भी तैयारी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जावेद पम्प के बाद अब ऐसे दूसरे आरोपियों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिनकी भूमिका हिंसा में गंभीर थी. आरोपियों के साथ ही उनके परिवार वालों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है. गंभीर आरोप वाले दूसरे आरोपियों और उनके परिवार वालों के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किये जाएंगे. 

 

इसके साथ ही प्रशासन ने जावेद पम्प पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने के बाद अब दूसरे आरोपियों पर भी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही आधा दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ भी एनएसए के तहत कार्रवाई हो सकती है. हिंसा में शामिल कई सफेदपोशों पर भी एनएसए के तहत कार्रवाई शुरू हो सकती है.


 

100 से ज्यादा लोग हैं गिरफ्तार

गौरतलब है कि प्रयागराज हिंसा में अब सौ से ज़्यादा लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. एमआईएम जिलाध्यक्ष शाह आलम और सपा पार्षद फज़ल खान समेत कई सफेदपोशों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है. पांच लोगों पर पचीस-पचीस हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित है. जल्द ही इनाम की रकम बढ़ाई भी जा सकती है. फोटो-वीडियो व शहर में लगाए गए पोस्टर्स के आधार पर तमाम आरोपियों की पहचान भी की जा रही है.  

 

ये भी पढ़ें-