Chitrakoot News: चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर (BJP Training Camp) का आयोजन करने जा रही है. 29 जुलाई से 31 जुलाई तक ये प्रशिक्षण वर्ग शिविर कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसको लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. बीजेपी का ये प्रशिक्षण वर्ग शिविर सीतापुर के बिंदीराम होटल में आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और दोनों डिप्टी सीएम सहित प्रदेश सरकार के 19 कैबिनेट मंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी
चित्रकूट में आयोजित होने वाले बीजेपी के इस शिविर में पार्टी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत प्रदेश कमेटी के 40 पदाधिकारी शिविर में शामिल होंगे. इसके साथ ही यूपी के सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष व महामंत्री समेत 24 पदाधिकारी प्रकोष्ठ के संयोजक व विभाग संयोजक कुल 22 पदाधिकारी इस शिविर में शामिल होंगे. इस शिविर में यूपी के सभी जनपदों के प्रभारी मौजूद रहेंगे. ये प्रशिक्षण प्रतिदिन 8 सत्रों में आयोजित होगा जो तीन दिनों में 24 सत्रों में यह प्रशिक्षण का कार्य पूरा होगा. प्रशिक्षण वर्ग शिविर में बीएल संतोष व मुरलीधर राव समेत अन्य प्रशिक्षण दाता प्रशिक्षण देने के लिए मौजूद रहेंगे. प्रत्येक सत्र के प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग प्रशिक्षक तय किए गए हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों के बैठने के इंतजाम किया जा रहा है. जो इस होटल में सिर्फ प्रशिक्षण में शामिल होने वाले लोगों को ही एंट्री दी जाएगी इसके अलावा किसी की भी एंट्री नही होगी.
OP Rajbhar के बयानों पर पहली बार Akhilesh Yadav बोले- उनके अंदर दूसरे दल की आत्मा घुस गई
तैयार की जाएगी चुनाव की रूपरेखा
खास बात यह है कि इस प्रशिक्षण वर्ग के जरिए सरकार व संगठन में समन्वय बनाते हुए आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तय की जा जाएगी. वहीं मंत्रियों के जमावड़े को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की तैयारी पर जुट गया है. बीजेपी के कार्यकर्ता भी प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई हैं. गुरुवार से ही VVIP लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है.
ये भी पढ़ें-