Azamgarh News: सीएम योगी के आजमगढ़ दौरे को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी, एडीजी जोन ने खुद संभाली कमान
Azamgarh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अगस्त को आजमगढ़ का दौरा करेंगे, जिसके लिए पुलिस प्रशासन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. वाराणसी जोन के एडीजी राम कुमार ने खुद आज इसकी कमान संभाली.
CM Yogi Adityanath Azamgarh Visit: आजमगढ़ में 4 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शहर, आईटीआई व हरिहरपुर गांव में दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. सीएम के दौरे से एक दिन पहले ही इस कार्यक्रम को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई. खास बात रही कि वाराणसी जोन के एडीजी राम कुमार ने खुद सुरक्षा की कमान संभाली. उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में जोन के सभी जिलों से आए पुलिस अधिकारियों, इंस्पेक्टर और दरोगा को उनकी जिम्मेदारी के बारे में अवगत कराया.
कई जनपदों से बुलाई गई फोर्स
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर से पुलिस फोर्स पहुंची है. मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल को लेकर सस्पेंस था लेकिन एडीजी ने सभी अधिकारियों को सुबह से फील्ड में उतरने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सीएम योगी के यात्रा मार्ग की संवेदनशीलता को लेकर सजगता बरतने की हिदायत दी गई.
सीएम योगी आदित्यनाथ का पूरा कार्यक्रम
सीएम योगी सबसे पहले पुलिस लाइन के मैदान पर राजकीय हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. वहां से उनका काफिला आईटीआई मैदान की तरफ जाएगा. इस मार्ग पर घनी मिश्रित आबादी के चलते पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. साल 2007 में शहर में योगी आदित्यनाथ के आगमन पर उनपर हमला हुआ था. इसी रास्ते में आग भड़की थी. इसलिए पुलिस महकमा काफी सचेत है. आईटीआई मैदान सीएम सभा को संबोधित करेंगे इसके बाद हरिहरपुर गांव में पहुंचेंगे जहां संगीतज्ञों से उनकी मुलाकात होगी. आईटीआई से करीब 4 किमी दूर हरिहरपुर गांव को संगीतज्ञों का गांव कहा जाता है. यहां के लोग कुछ नई घोषणा की उम्मीद लगाए हैं.
आईटीआई मैदान जहां पर मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे वो मैदान फिलहाल बरसात के चलते पूरी कीचड़ में तब्दील है. प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती ये है कि एक दिन में इसे पूरी तरीके से समतल कराना होगा. ताकि जब हजारों लोगों की भीड़ यहां आएगी तो किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
UP Politics: बसपा सुप्रीमो मायावती के वो फैसले, जिनसे आसान होती गई BJP की राह
एडीजी राम कुमार ने दी ये जानकारी
एडीजी जोन राम कुमार ने बताया कि कल चार तारीख को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ में कार्यक्रम है. इसमें उनकी कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा भी है. साथ ही साथ एक जनसभा भी है. यहां पर एक हरिहरपुर घराना है जहां पर सीएम योगी जाएंगे. सीएम की समुचित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज हम लोग एकत्रित हुए हैं, ब्रीफिंग रिहर्सल की सारी तैयारियां चल रही हैं.
ये भी पढ़ें-