Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी और 154 सहयोगियों पर 'ऑपरेशन प्रहार' की तैयारी, सीएम योगी खुद कर रहे हैं निगरानी
Mukhtar Ansari News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके गैंग पर पुलिस अब सख्त कार्रवाई करने जा रही है. जिसके लिए पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है.
Mukhtar Ansari News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उसके गैंग की कमर तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन (Mau Police) ने पूरी तैयारी कर ली है. मऊ पुलिस ने इसके लिए 'ऑपरेशन प्रहार' (Operation Prahar) शुरू किया है, जिसके लिए एक एंटी माफिया सेल (Anti Mafia Cell) का गठन किया है. ये एंटी माफिया सेल मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों की सभी संपत्तियों की रजिस्ट्री से लेकर इनकम तक के तमाम लेन-देन को रहा है. पुलिस के रडार पर मुख्तार अंसारी के 154 सहयोगी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) खुद इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं. एसपी लगातार इस मामले से सीएम योगी को अवगत करा रहे हैं.
मुख्तार अंसारी के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार'
मऊ पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि प्रशासन फिलहाल मुख्तार अंसारी को किसी कीमत पर बख्शने को तैयार नहीं हैं. पुलिस के निशाने पर मुख्तार के करीबियों के साथ-साथ उसके तमाम वो सहयोगी हैं जो उसके साथ जुड़े रहे हैं या उसके कामों में उन्होंने साथ दिया है. पुलिस का एंटी माफिया सेल मुख्तार अंसारी के सहयोगियों के खिलाफ उनके गैंग को पंजीकृत करके नजर रख रही है. इसमें गैंग के लीडर और इनके सदस्यों की निगरानी की जा रही है. पुलिस उन सभी 154 सहयोगियों पर पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.
इससे पहले भी माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी अफरोज के भाई पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. पुलिस ने उसकी संपत्ति को कुर्क करने के लिए नोटिस चस्पा कर दिया था. नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई बाराबंकी की देवा और सोनभद्र की चोपन पुलिस ने की. चोपन थाना क्षेत्र के पटवध में बनारस-शक्तिनगर हाईवे पर गैंगस्टर के आरोपी अफरोज खान के भाई उमेर खान की जमीन थी.
ये भी पढ़ें-