PM Modi Visit To Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आने वाली 7 जुलाई को वाराणसी दौरे (Varanasi Visit) पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी काशी को 1812 करोड़ से ज्यादा की 45 योजनाओं और परियोजनाओं की सौगात देंगे. काशी में पीएम मोदी के तीन मुख्य कार्यक्रम है जिनकी तैयारियां बड़े जोरों शोरों से की जा रही हैं. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के बाद पीएम मोदी पहली बार काशी दौरे पर हैं. लिहाजा तैयारियां भी बड़े स्तर पर की जा रही हैं.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारी
यूपी विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी के दौरे पर आ रहे हैं. जिसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. पीएम का काशी में लगभग चार घंटे का कार्यक्रम है. पीएम मोदी 1 बजे काशी पहुंचेंगे और 5 बजे उनकी वापसी का कार्यक्रम है. अपने दौरे के दौरान पीएम सबसे पहले अक्षय पात्र योजना का उद्घाटन करेंगे इससे रोजाना एक लाख बच्चों को मध्यान भोजन का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही पीएम का दूसरा कार्यक्रम रुद्राक्ष में है जहां पूरे देश से आये शिक्षाविदों को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे और पीएम का तीसरा और आखिरी कार्यक्रम सिगरा के संपूर्णानन्द मैदान में है यहां प्रधानमंत्री खिलाड़ियों के साथ संवाद करेंगे और स्टेडियम नवनिर्माण की नींव रखेंगे और यहीं से योजनाओं परियोजनाओं की सौगात देंगे.
Kedarnath News: केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने व बंद करने के समय में हुआ बदलाव, जानिए पूरी डिटेल
मोदी के स्वागत में सजने लगी काशी
पीएम मोदी के काशी आगमन से पूरी काशी उत्साहित है संपूर्णानन्द स्टेडियम के मैदान में बीस हजार लोगों को पीएम संबोधित करेंगे और शिक्षाविदों से संवाद करके आने वाले दिनों में शिक्षा के नए आयाम को काशी से प्रसारित करेंगे. अब पीएम के आगमन पर काशी बैनर पोस्टर और होर्डिंग से पट जाएगी पूरी काशी अभी से सजी हुई नजर आने लगी है.
ये भी पढ़ें-