Yogi Adityanath Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.


सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने वाले योगी आदित्यनाथ, 25 मार्च को दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हाईकमान के अलावा शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा जा सकता है. सूत्रों की माने तो शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित लोगों की सूची में कई विपक्षी नेताओं को भी न्योता भेजा गया है.


सूत्रों ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को विपक्षी दलों से आमंत्रित किए जाने की संभावना है."


महिला लाभार्थी भी हो सकती हैं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में महिला लाभार्थियों पर विशेष ध्यान देने के साथ विभिन्न केंद्रीय और राज्य संचालित कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जा सकता है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भव्य समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं.


सूत्रों के अनुसार, बीजेपी द्वारा पहले ही कैबिनेट मंत्रियों के नामों पर फैसला हो चुका है. बता दें गृह मंत्री अमित शाह को उत्तर प्रदेश में सरकार गठन की निगरानी के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.  


10 मार्च को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 403 में से 255 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी और 41.29 फीसदी वोट शेयर हासिल किया. योगी आदित्यनाथ पिछले 37 वर्षों में राज्य में पूर्ण कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में लौटने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे.


यह भी पढ़ें:


Yogi Adityanath Swearing-in Ceremony: योगी सरकार के मंत्रिमंडल में किसको मिल सकती है जगह? जानें शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े अपडेट्स


Etawah: इटावा में शिवपाल यादव का छलका दर्द, कहा- BJP की 'चालाकी और बेईमानी' से SP गठबंधन हारा