क्या INDIA गठबंधन का पीएम फेस होगीं प्रियंका गांधी? कांग्रेस नेता ने रामलला के सामने लगाई ये गुहार
Priyanka Gandhi News: आचार्य प्रमोद कृष्णम शुक्रवार को उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने राम लला के दर्शन किए और उनसे खास प्रार्थना भी की.
Priyanka Gandhi News: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम शुक्रवार को उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने राम लला के दर्शन किए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि वह चाहते हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा देश की प्रधानमंत्री बनें. आचार्य प्रमोद कृष्णम पहले भी ऐसी मांग कर चुके हैं. वह कई मौकों पर कह चुके हैं कि कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथों में होनी चाहिए.
अयोध्या में आचार्य ने कहा- भगवान राम का दर्शन जाए उसका कोई प्रयोजन नहीं होता लेकिन आज प्रियंका गांधी का जन्मदिन है और मैं भगवान राम से प्रार्थना करने आया हूं कि वे भविष्य में भारत की प्रधानमंत्री बनें. अयोध्या पहुंचे आचार्य ने राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में न आने का मन बना चुके विपक्ष से अपील की है कि सभी को आना चाहिए.
इन सीटों से चुनाव लड़ने का दावा
प्रियंका गांधी वाड्रा के जन्मदिन पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- भारतीय “राजनीति” की “जागृत” ज्योति कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभ कामनायें.
#WATCH | Uttar Pradesh | In Ayodhya, Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "...It is Congress general secretary Priyanka Gandhi's birthday today. I have come to pray to Ramlalla for her to be the Prime Minister of the country in future." pic.twitter.com/NzzWsfvv9h
— ANI (@ANI) January 12, 2024
इससे पहले सूत्रों ने इस आशय के भी दावे किए हैं कि INDIA अलायंस का एक वर्ग यह चाहता है कि प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी की वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ें. वहीं कुछ का दावा है कि प्रियंका, सोनिया गांधी की जगह लोकसभा चुनाव रायबरेली से लड़ें. हालांकि अभी तक इस मामले में प्रियंका ने खुद कुछ नहीं कहा है.