UP News: लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वर्कशॉप छोड़ अचानक दिल्ली लौटीं प्रियंका गांधी, जानिए वजह
Lucknow: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार रात हो की अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को बीच में छोड़कर अचानक दिल्ली लौट गईं. हालांकि उन्होंने अपना कार्यक्रम क्यों बदला इसकी किसी को भनक नहीं लगी.
UP Politics: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अपनी दो-दिवसीय लखनऊ यात्रा (Lucknow visit) में कटौती करते हुए बुधवार रात दिल्ली (Delhi) वापस आ गईं. कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज श्रीवास्तव (Pankar Shrivastava) ने इस बात की पुष्टि की है कि "वो नई दिल्ली के लिए निकल गई हैं.’’ वहीं जब उनसे यात्रा बीच में ही छोड़कर दिल्ली जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमें कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है हालांकि, नव संकल्प कार्यशाला बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी. हमारे राष्ट्रीय सचिव यहां हैं और कार्यशाला चल रही है. प्रियंका जी के कार्यक्रम के अलावा कुछ भी रद्द नहीं हुआ है.’’
मालूम हो कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बताया गया है कि प्रियंका गांधी भी उनके संपर्क में आईं थीं, जिसके बाद वो लखनऊ से वापस दिल्ली लौट गई हैं.
कार्यशाला छोड़ दिल्ली पहुंची प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश में मार्च में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा ने “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” का नारा दिया था और 2024 आम चुनावों के लिए पार्टी में नई जान फूंकने की उन पर बड़ी जिम्मेदारी है. बीते विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की 403-सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. वहीं कपिल सिब्बल के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा में कांग्रेस का इस प्रदेश से कोई प्रतिनिधित्व नहीं रह गया है. सिब्बल ने सपा के समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.
पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया
वहीं राज्य विधान परिषद में कांग्रेस से एकमात्र सदस्य दीपक सिंह का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने जा रहा है, जिससे विधान परिषद में पार्टी का कोई प्रतिनिधित्व नहीं रह जाएगा. बुधवार दोपहर यहां पहुंची वाड्रा ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर निराश नहीं होने का आग्रह किया और जीत हासिल होने तक दोगुनी ऊर्जा के साथ काम करने को कहा.
कांग्रेस की ये दो दिवसीय कार्यशाला प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हो रही है, जिसमें पहले दिन कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान, आगामी नगर निकाय चुनावों, पार्टी संगठन आदि मुद्दों पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें-