Rae Bareli News: शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो भाइयों की 50 लाख की संपत्ति कुर्क
जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्ति कुर्क की गई है. यह दोनों ही मिल एरिया थाने के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल हैं.
![Rae Bareli News: शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो भाइयों की 50 लाख की संपत्ति कुर्क UP News Property of two liquor mafia brothers attached in Rae Bareli ANN Rae Bareli News: शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो भाइयों की 50 लाख की संपत्ति कुर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/0030d3a94f87d8e6794d9616307b5a88_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: रायबरेली पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जहरीली शराब से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले दो सगे भाइयों की पचास लाख की संपत्ति कुर्क कर दी है. गैंगेस्टर ऐक्ट में हुई कार्रवाई के दौरान जायसवाल बंधु नानू और प्रदीप के अमावां चौराहा स्थित आरओ प्लांट समेत अन्य संपत्तियों पर पुलिस ने सील लगा दिया है.
सीओ सदर वंदना सिंह और तहसीलदार सदर की मौजूदगी में दो थानों की पुलिस ने गाजे बाजे के साथ लाउडस्पीकर पर एलान करते हुए जायसवाल बंधुओं की संपत्ति को कुर्क किया है. सीओ सदर के मुताबिक जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्ति कुर्क की गई है. यह दोनों ही मिल एरिया थाने के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल हैं.
50 लाख रुपये है संपत्ति की कीमत
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के मुताबिक अपराधियों पर चलाए जा रहे शिकंजे में लगातार इजाफा बढ़ता जा रहा है. कहीं अपराधियों का आत्मसमर्पण तो कहीं अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रायबरेली में भी पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जहरीली शराब से अर्जित की गई संपत्ति करने वाले दो सगे भाइयों की 50 लाख की संपत्ति को कुर्क किया है.
टॉप 10 अपराधियों में है शामिल
जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर नानू उर्फ प्रदीप जायसवाल के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति आरो प्लांट है, जिसकी आज कुर्की की कार्रवाई गई. इस प्लांट की कीमत लगभग 50 लाख रुपए है. नानू जायसवाल मिल एरिया क्षेत्र का टॉप टेन अपराधी है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)