Saharanpur News: पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ सहारनपुर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी शहर के नेहरू मार्केट प्रताप मार्केट से होते हुए घंटाघर पर पहुंचे. शहर के मुख्य चौराहे घंटा घर पर प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया. 


बाजार हुए बंद
वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आईजी प्रीतिंदर व कमिश्नर सहित तमाम अधिकारी मौके पर समझाने बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान पथराव की भी घटनाएं सामने आईं. करीब 2 घंटे चले हंगामे के बाद किसी तरह से पुलिस प्रशासन ने समझ बूझ दिखाते हुए बा मुश्किल हालात पर काबू पाए व प्रदर्शनकारियों को वापस भेजने में सफल हुए. लेकिन इस प्रदर्शन के बाद बाजार में अफरा-तफरी व भय का माहौल पैदा हो गया बाजार बंद हो गए.


बाजार में हुई इस अफरातफरी व पथराव के बाद व्यापारियों में काफी रोष था. जिसको लेकर व्यापारियों ने अधिकारियों का घेराव किया और उनको अपनी आपबीती भी बताई. एक व्यापारी ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी जब वापस लौट रहे थे तो उन्होंने दुकानों पर पथराव किया व दुकान के बाहर रखा सामान भी लूट लिया.


45 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर देवबंद में जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर मौजूद रहे लेकिन जिलाधिकारी और एसएसपी के निकलते ही देवबंद में भी प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. अब तक कुल 45 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.


दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
इस हंगामे के बाद जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश कुमार ने कहा कि आज जिस तरह से माहौल खराब करने की कोशिश की गई है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Protest in UP: यूपी में बवाल पर एक्शन में योगी सरकार, 116 लोगों को किया गया गिरफ्तार, लगाया जाएगा गैंगस्टर एक्ट


Azamgarh उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, खेल मंत्री गिरिश चंद्र यादव ने डाला शहर में डेरा