UP News: उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से प्रदेश भर अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इस अभियान बारिश बाधा उत्पन्न करती नजर आ रही है. बारिश की वजह अभियान में रुकावट आ रही है जिस कारण सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान 10 अक्टूबर तक पूरा नहीं हो पाएगा. जिस वजह से पीडब्ल्यूडी ने अभियान की तिथि बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. 


बता दें, अभियान के तहत 44,399 किलोमीटर सडकें गड्ढामुक्त करने के लिए चिन्हित की गई हैं. फिलहाल विभाग की तरफ से 3,988 किलोमीटर सड़कों को  गड्ढामुक्त किया जा चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते हफ्ते लोक निर्माण विभाग सहित सड़कों से संबंधित अन्य 10 विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. जिसमें उन्होंने प्रदेश की सभी सड़कों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर 10 अक्टूबर तक गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य दिया था. 


लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश की 3,96,591 किलोमीटर लंबी 2,72,152 सड़कों वा सर्वेक्षण कर 44,399 किलोमीटर क्षतिग्रस्त सड़कों को चिह्नित किया है. यह सड़कें वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं. इन सड़कों में लोक निर्माण विभाग को 39,873 किलोमीटर, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 624 किलोमीटर, नगर विकास विभाग की 1,636 किलोमीटर, मंडी की 720 किलोमीटर, पंचायती राज विभाग की 301 किलोमीटर, ग्राम्य विकास विभाग की 313 किलोमीटर, सिंचाई विभाग की 309 किलोमीटर, गन्ना विभाग की 471 किलोमीटर, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की 131 किलोमीटर व आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की 21 किलोमीटर सड़के क्षतिग्रस्त पाई गई हैं.


'10 अक्टूबर तक सड़कों को गड्ढामुक्त कर पाना मुश्किल'
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने कहा कि खराब मौसम के कारण 10 अक्टूबर तक सभी सड़कों को गड्‌ढामुक्त कर पाना मुश्किल लग रहा है. मौसम सही होते ही काम शुरू किया जाएगा. अभियान की तिथि भी आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित राज्य के कई भागों में अब भी बारिश हो रही है. इस कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को सही करने का काम पूरी रफ्तार से नहीं हो पा रहा है.


ये भी पढे़ं: UP News: पूर्व आर्मी चीफ के खिलाफ भ्रामक खबर वायरल करने पर एक्शन, Youtuber गिरफ्तार