UP Transfer Controversy: उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी मंत्री (PWD Minister) जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) के इस्तीफे की अफवाहों के बीच अब उनका बड़ा बयान सामने आया है. जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. अगर विभाग में कोई अनियमितताएं हैं तो सरकार ठोस कदम उठाएगी. एक निष्पक्ष जांच होगी और जहां गड़बड़ी है, वहां कार्रवाई होगी और बदलाव भी होगा. उन्होंने कहा कि इसलिए नाराजगी की कोई बात नही है. 


जितिन प्रसाद का बड़ा बयान


बुधवार को पत्रकारों ने जब जितिन प्रसाद से सवाल किया कि क्या वो नाराज हैं इसलिए दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मिल रहे हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हैं, नाराजगी की कोई बात नहीं हैं. राष्ट्रीय नेता से कभी भी मिल सकते हैं. जहां तक केंद्रीय नेताओं से मिलने की बात है जब भी हमें समय मिलता है हम उनसे मिल सकते हैं. लेकिन अभी उनसे मिलने का मेरा कोई विचार नहीं है. जितिन प्रसाद ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतने के लिए काम कर रहे हैं. 


UP Politics: योगी के मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा, अमित शाह को चिट्ठी लिखकर लगाया ये बड़ा आरोप


ट्रांसफर विवाद को लेकर कही ये बात


जितिन प्रसाद ने कहा कि जहां तक ​​तबादलों की बात है तो अव्यवस्था होने पर बदलाव किया जाएगा. जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी. दरअसल यूपी में इन दिनों ट्रांसफर विवाद सुर्खियों में बना हुआ है. सीएम योगी ने इस पर सख्त एक्शन लेते हुए तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. जिसके बाद जितिन प्रसाद के नाराजगी की खबरों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया. वहीं मंगलवार को वो दिल्ली भी पहुंच गए थे. कहा जा रहा था कि वो यहां गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करते सकते हैं.


ये भी पढ़ें-