Rai Bareilly News: जिस पुल का उद्घाटन महज तीन साल पहले हुआ हो और तीन साल में ही टूट जाए तो देश और प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का सपना कैसे पूरा हो सकता है? दरअसल रायबरेली शहर के मलिक मऊ कॉलोनी के पास बना पुल बनने के तीन साल के भीतर ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. जैसे ही पुल टूटने की सूचना मिली जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने फैजाबाद, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों का रास्ता बदल दिया है. अधिकारियों की मानें तो जल्द ही पुल की मरम्मत करा दी जाएगी.


बाच से टूटा पुल
पुल का एक हिस्सा लगभग एक फीट दूर चला गया. जिससे कि पुल की दीवारें बीच से चिटक गई हैं. समय रहते लोगों ने इसे देख लिया जिससे कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई. पुल टूटने की सूचना जैसे ही आला अधिकारियों को हुई आनन-फानन में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, सीओ सिटी बंदना सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए और निरीक्षण के बाद एनएचएआई के इंजीनियरों टीम लखनऊ से बुलाई गई.


UP: 'नकारात्मकता किसी जन प्रतिनिधि को कभी आगे नहीं बढ़ा सकती', प्रबोधन कार्यक्रम में बोले सीएम योगी


टूटे पुल का ठीक होने का इंतजार 
पुल टूटने की सूचना जैसे ही अधिकारियों और लोगों को मिली सभी के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में उधर से जाने वाले वाहनों और लोगों को रोका गया. पुलिस को साथ ट्रैफिक विभाग ने मिलकर बैरिकेडिंग करवाया. स्थानीय एनएचएआई के इंजीनियर और अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है. जांच में बताया गया की बेयरिंग डिस्प्लेसमेंट हुआ है, जिसकी वजह से पुल के दोनों जॉइंट के बीच में लगभग एक फीट की गैपिंग आ गई है. अब देखना यह है किस टूटे हुए पुल की मरम्मत कितने दिनों में होती है.


आगे बड़े हादसे हो सकते हैं
महज तीन सालों के अंदर ही अगर पुल टूट जाए तो उसे निश्चित ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ना कहा जाएगा. जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो इस तरह न जाने कितने और पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ेंगे. कहा भी जा सकता है कि बड़ा हादसा भी हो सकता है. सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा का कहना है कि पुल में गड़बड़ी की वजह से लोगों को इधर से जाने से रोका जा रहा है. जानकारी में आया है कि बेयरिंग डिस्प्लेसमेंट हुआ है. लखनऊ से टीम बुला ली गई है. जल्द ही इसके मरम्मत का कार्य शुरू होगा.


Bijnor Murder Case: तंजील अहमद मर्डर केस में दो आरोपियों को मिली फांसी की सजा, तीन लोग बरी