एक्सप्लोरर
Advertisement
Raebareli News: 33 हजार मुर्दों के खातों में जा रहा था पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा, कृषि विभाग में मचा हड़कंप
Raebareli News: रायबरेली में करीब 33 हजार ऐसे किसान हैं जो मृत हो चुके हैं, बावजूद इसके उनके खाते में किसान सम्मान निधि के तहत लगातार पैसा जा रहा था. कृषि विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी.
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि में लगातार गड़बड़ियों की खबरें देखने को मिल रही है, यूपी के रायबरेली (Raebareli) में से भी ऐसी खबर आई है. जहां करीब 33 हजार ऐसे किसान हैं जो मृत हो चुके हैं, बावजूद इसके उनके खाते में किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत लगातार पैसा जा रहा था. हैरानी की बात ये है कि कृषि विभाग (Agriculture Department) के अधिकारियों को भी इसकी भनक नहीं लगी. कृषि निदेशालय (Directorate of Agriculture ) से जब मुर्दों के खातों में धन जाने की सूचना दी गई तो हड़कंप मच गया. जिसके बाद अधिकारियों ने आनन फानन में सत्यापन का काम शुरू करा दिया गया लेकिन इस मामले में लापरवाही साफ देखने को मिल रही है.
33 हजार मुर्दों के खातों में जा रहा था पैसा
जून महीने में कृषि निदेशालय से उप कृषि निदेशक रायबरेली को उन किसानों की सूची भेजी गई जो पीएम सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं लेकिन उनकी मौत हो चुकी है. निदेशालय के पत्र पर कृषि विभाग ने सलोन, लालगंज, रायबरेली, डलमऊ, ऊंचाहार, महाराजगंज तहसील के उप जिलाधिकारियों को मृतक किसानों की सूची देकर सत्यापन कार्य कराए कराने के लिए कहा है. सत्यापन के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी की लाभार्थियों में कितने लाभार्थी मृत हो चुके हैं. फिलहाल मुर्दों के खातों में लाखों रुपए योजना के तहत जा चुके हैं. जिसकी भनक कृषि विभाग के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को नहीं लगी.
मामला सामने आने के बाद मचा हड़कंप
साल 2019 से लेकर अब तक राजस्व विभाग की ओर से जिले में 52 हजार 897 मृतक किसानों की वरासत दर्ज कराई गई है, इनमें से 33936 जिन मृतक किसानों को वरासत दस्तावेजों में दर्ज कराई गई वो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी भी थे. राजस्व विभाग की ओर से ये रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी, जिसके बाद अब कृषि निदेशालय की तरफ से मृतक किसानों की सूची उप कृषि निदेशक कार्यालय को भेजी गई है. जैसे ही सूची विभाग को मिली हड़कंप मच गया. सूची में मुर्दों के खाते में धन जाने की सूचना दी गई. जिसकी वजह से विभाग की उदासीनता की पोल भी खुल गई. हालांकि जिला कृषि अधिकारी का कहना है जिन खातों में गलती से धन चला गया है उसकी वसूली कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion