Raebareli News:  रायबरेली में पांच बार तलाक और तीन हलाला से परेशान होकर एक महिला ने पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है. महिला ने बताया कि उसका पति कई तीन तलाक बोलकर उसे तलाक दे देता है. हर बार तलाक के बाद उसका हलाला कराया जाता है और फिर उसी पति से शादी करवा दी जाती है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह के पास भेज दिया है और इसे सुलझाने के निर्देश दिए हैं. सीओ सिटी ने महिला की आपबीती सुनने के बाद मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. 


पांच बार तलाक, तीन हलाला


ये मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के खरथोलवा गांव का है. खबर के मुताबिक साल 2015 में रजिया का निकाह मोहम्मद आरिफ के साथ हुआ था लेकिन आरिफ की नीयत अच्छी नहीं थी. आरिफ ने शादी के कुछ दिन बाद रजिया को तीन बार तलाक बोल दिया. जिसके बाद उसके छोटे भाई मोहम्मद जाहिद के साथ हलाला करवाया और जाहिद ने तीन तलाक कह दिया. इसके बाद एक बार फिर से उसका निकाह मोहम्मद आरिफ से करवा दिया गया. लेकिन तलाक और हलाला का ये सिलसिला नहीं रुका. आरिफ ने फिर रजिया को तलाक दे दिया इसके बाद छोटे भाई ने हलाला किया और फिर उसे तलाक देकर मोहम्मद आरिफ से ही शादी करवा दी गई. हद तो तब हो गई जब आरिफ ने फिर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और अब वो बहनोई से उसका हलाला करवाना चाहता है.


पुलिस ने कही ये बात


अपनी ऐसी दुर्दशा से आजिज आकर महिला ने पुलिस का सहारा लिया और अधीक्षक श्लोक कुमार के समाने गुहार लगाई. ये मामला ऐसे समय में आया है जब तीन तलाक को खिलाफ कड़ा कानून बनाया जा चुका है. बावजूद इसके तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीतियां अभी भी हमारे समाज में मुंह बाय खड़ी हुई हैं. लेकिन अब मुस्लिम महिलाओं ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद करना शुरू दिया है. 


पुलिस ने शिकायत दर्ज की


इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए सीओ सिटी वंदना सिंह ने कहा कि उनके सामने तीन तलाक और हलाला का मामला आया है. इस मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया 


ये भी पढें-


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM योगी, यूपी BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा तेज


UP: नेता जी चाहते तो आजम भाई जेल में नहीं होते, मोदी जी उनकी बात बहुत मानते हैं- शिवपाल सिंह यादव