Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में दीपावली (Diwali 2022) के अवसर पर पटाखों की दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने एक दारोगा पर अवैध तरीके से पटाखे वसूलने का आरोप लगाया है. जिसके बाद नाराज व्यापारियों ने थाने का घेराव किया. ये मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र में लगी दुकानों का बताया जा रहा है. व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी महाराजगंज मौके पर पहुंच गए और उन्होंने व्यापारियों से बात कर उन्हें आश्वासन देकर किसी तरह धरना प्रदर्शन (Protest) खत्म करवाया.


गुस्साए व्यापारियों ने किया थाने का घेराव
खबर के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर व्यापारियों ने पटाखे की दुकान लगा रखी थी. व्यापारियों का आरोप है कि दारोगा ने उनसे मुफ्त में पटाखे वसूले और धमकी दी कि अगर पटाखे नहीं दिए गए तो वो उन्हें फर्जी केस में फंसा देगा. जिसके बाद गुस्साए व्यापारियों ने थाने का घेराव किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज रामकिशोर सिंह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने व्यापारियो को समझाने की कोशिश की. 

व्यापारियों के गुस्से को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अपने मातहतों को मौके पर भेजा और जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. त्योहार पर किसी तरह की अनहोनी घटित ना होने पाए इसके लिए पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जाता रहा. मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. तब कहीं जाकर व्यापारियों ने अपने प्रदर्शन को खत्म किया.

ये भी पढ़ें- UP Madarsa Survey: 'गैर सरकारी मदरसे बोझ नहीं बनना चाहते, तो सरकार का दखल क्यों?' मायावती ने सर्वे पर उठाया सवाल