(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raebareli News: रायबरेली में दबंगों ने की डिग्री कॉलेज की दीवार तोड़ने की कोशिश, विरोध करने पर छात्रों पर बरसाए पत्थर
Raebareli News: कॉलेज की दीवार टूटने की खबर जैसे ही कॉलेज प्रशासन और छात्रों को लगी तो उन्होंने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया. जिस पर दबंगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.
Raebareli News: रायबरेली के फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज (Firoz Gandhi College) में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ दबंगों और अराजक तत्वों ने कॉलेज की दीवार तोड़ने की कोशिश की. जैसे ही इन लोगों ने बाउंड्री वॉल को तोड़ना शुरू किया, कॉलेज के सैकड़ों छात्र उन्हें रोकने के लिए पहुंच गए. लेकिन दबंगों ने छात्रों पर ईंट पत्थर की बारिश शुरू कर दी. जिसमें दो छात्रों को गंभीर चोटें आईं. छात्रों की संख्या देखकर दबंगों के हौसले पस्त हो गए और मौके से भाग निकले. सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, सीओ सिटी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और उग्र छात्रों को समझा-बुझाकर कॉलेज में भेज दिया.
कॉलेज की दीवार को लेकर बवाल
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के जेल गार्डन रोड की तरफ कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी व उनका परिवार रहता है लेकिन कुछ दबंगों की नजर उस तरफ की जमीन पर पड़ गई क्योंकि उधर की बाउंड्री वाल टूटी हुई थी. इसलिए लोगों का आना जाना भी उधर से ही हो रहा था. बाउंड्री वाल टूटने की सूचना कॉलेज प्रशासन को मिली तो कॉलेज प्रशासन ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर बाउंड्री वाल का निर्माण करवा दिया, लेकिन बाउंड्री बनने के बाद भी दबंग नहीं माने और पचास से ज्यादा की संख्या में पहुंचकर दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया.
छात्रों ने किया दबंगों का विरोध
कॉलेज की दीवार टूटने की खबर जैसे ही कॉलेज प्रशासन और छात्रों को लगी तो उन्होंने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया. जिस पर दबंगों ने उन पर ईंट पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. जिसमें कॉलेज के दो छात्रों को भी चोटें भी आई. बीच शहर में तोड़फोड़ व बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. एसडीएम सदर शिखा संखवार, सीओ सिटी वंदना सिंह, शहर कोतवाल राघवन कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला, लेकिन तब तक दबंग वहां से भाग चुके थे.
छात्रों का गुस्सा देखते हुए एसडीएम शिखा संखवार व सीओ सिटी वंदना सिंह ने उन्हें समझाया बुझाया और दोबारा कॉलेज परिसर में भेज दिया. जिस तरह भीड़भाड़ वाले इलाके में दबंगों ने अराजकता की उससे उनके बढ़े हुए हौसलों का अंदाजा लगाया जा सकता है. एसडीएम सदर ने कहा दबंगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी मामले की जांच कराई जा रही है.