Raebareli: कार्तिक पूर्णिमा के मेले और छठ पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, हादसों से निपटने के लिए बनाया ये प्लान
Raebareli News: रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एडीएम अमित कुमार के साथ मिलकर मातहतों को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए.
Raebareli Kartik Purnima Fair: रायबरेली में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले भव्य मेले की तैयारियों और छठ पूजा को लेकर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने घाटों का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए ड्रोन से निगरानी रखने का निर्देश दिया. डलमऊ के गंगा घाट व सई नदी के राजघाट और मुंशीगंज पर घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, एडीएम अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले भव्य मेले की तैयारियों व साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया. इसके साथ ही मातहतों को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं साफ-सफाई को लेकर अधिशासी अधिकारी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
छठ पूजा रायबरेली में भी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. जो शहर के सई नदी तट स्थित राजघाट व मुंशीगंज के पास घाटों पर छठ पूजा बड़ी धूमधाम से की जाती है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अपने सभी मातहतों को निर्देश दिए. इसके साथ ही मेले और छठ पूजा को लेकर हो रही भीड़ में अराजकतत्वों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक ना होने की कड़ी चेतावनी भी दी.
साफ-सफाई को लेकर कर्मचारियों को दिए निर्देश
वहीं साफ-सफाई को लेकर अधिशासी अधिकारी डॉ आशीष कुमार सिंह ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गंदगी कहीं नहीं दिखनी चाहिए. इतना ही नहीं घाटों पर रस्सी के सहारे स्थान भी चिन्हित कराने का डॉ आशीष कुमार ने निर्देश दिए. इस अवसर पर सीओ सिटी वंदना सिंह, शहर कोतवाल राघवन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी व अधिकारी मौजूद रहे.
दस गोताखोरों की टीम रहेंगी मौजूद
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर कई जगहों पर जहां हम खड़े हैं यह राजघाट है. यहां पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है, प्रकाश की व्यवस्था है. नदी के किनारे बैरीकेटिंग है और बैरिकेडिंग के पीछे नाव और नाव पर सवार करीब दस गोताखोरों की टीम मौजूद है. जो नहाने वालों पर नजर रखेगा क्योंकि कोई दुर्घटना ना होने पाए.
चेंजिंग रूम पीछे लास्टिक फाउंड कैम्प बनाया जा रहा है. किसी का बच्चा अगर खो जाए तो हम वहां पर अनाउंसमेंट करके बच्चे को ढूंढने में मदद कर सकते हैं और इसके अलावा पार्किंग और ट्रैफिक पर इसकी व्यवस्था की जा रही है. पार्किंग में भी लाइट की व्यवस्था की जा रही है ताकि वहां से कोई गाड़ी चोरी ना हो पाए. ट्रैफिक की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि किसी को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो.