Raebareli News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार को रायबरेली (Raebareli) पहुंचे जहां उन्होंने 1857 की आजादी की लड़ाई के महानायक रहे अमर नायक राणा बेनी माधव बख्श सिंह की 218वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राणा बेनी माधव समिति के कामों की काफी तारीफ की. ये कार्यक्रम जब खत्म हुआ तो एक बेहद दिलचस्प तस्वीर भी देखने को मिली. कार्यक्रम समाप्ति के बाद रायबरेली की डीएम माला श्रीवास्तव (DM Mala Srivastava) ने अचानक एथलीट की तरह सीएम योगी (CM Yogi) के हेलीपैड की ओर दौड़ लगाना शुरू कर दिया. 


डीएम ने लगाई एथलीट की तरह दौड़


हुआ ये कि कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब सीएम योगी के जाने का समय आया तो डीएम साहिबा को इसकी भनक लगी. इसके बाद वो हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अचानक तेजी से हेलीपैड की ओर दौड़ने लगीं. उनको दौड़ लगाता देख पुलिसकर्मियों का भी माथा ठनक गया और वो भी उनके पीछे-पीछे दौड़ने लगे. एक तरफ सीएम योगी अपनी कार से हेलीपैड की तरफ बढ़ रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ डीएम माला श्रीवास्तव ऑडिटोरियम से दौड़ते हुए वहां तक पहुंची. डीएम की ये दौड़ अब चर्च का विषय बनी हुई है. 


आजादी के महानायक को किया याद


वहीं दूसरी तरफ रायबरेली में आयोजित आजादी की लड़ाई के महानायक राणा बेनी माधव बख्श सिंह समिति के कार्यक्रम की बात करें तो ये आयोजन फिरोज गांधी कॉलेज स्थित इंदिरा गांधी सभागार में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि आजादी की असली ललक संगठित रूप से 1857 के स्वाधीनता संग्राम में ही देखने को मिली थी. जब इस देश में एकसाथ अलग-अलग जगहों पर इंकलाब हुआ था. बुंदेलखंड में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने बागडोर संभाली थी तो कानपुर में तांत्या टोपे ने जिम्मेदारी संभाली थी. अवध क्षेत्र में जिस नायक ने अंग्रेजों से मोर्चा लिया था, उस अमर नायक का नाम था राणा बेनी माधव बख्श सिंह था. 


शहीदों के बलिदानों को याद रखने की जरुरत


सीएम योगी ने कहा कि अवध क्षेत्र में क्रांति की कमान संभालते हुए शंकरपुर स्टेट के राजा राणा बेनी माधव बख्श सिंह अपने हजारों सैनिकों के साथ में मोर्चा संभालकर मैदान में निकल पड़े थे. उस दौरान हजारों लोग शहीद हुए थे जिनका अभिलेखों में प्रमाण नहीं मिल पाया है, लेकिन हम उनको भी नहीं भूल सकते हैं. उनके इतिहास को संजोने की जरूरत है. इस काम को बहुत ही अच्छे तरीके से हमारे महाविद्यालय और कॉलेज व स्कूल के शिक्षक और छात्र कर सकते हैं. बेहतर संकलन करके उन्हें अपने क्षेत्र के स्वाधीनता संग्राम सेनानियों को संजोने की जरूरत है. 


UP Politics: अखिलेश को चौतरफा घेरेंगे चाचा शिवपाल यादव, आदित्य यादव के इस एलान से बढ़ी सरगर्मी

इस दौरान समिति के अध्यक्ष इन्द्रेश विक्रम सिंह ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से रायबरेली को गोद लेने की मांग की. राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि समिति ने राणा बेनी माधव बख्श की विशाल मूर्ति को लगाकर यह साबित कर दिया है कि अपने पूर्वजों का कैसे ख्याल हम रख रहे हैं. वहीं, राज्यमंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह ने भी समिति के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि असल में आजादी का अमृत महोत्सव यही है. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, जानिए- क्या है मामला