Raebareli News: यूपी के रायबरेली (Raebareli) में बारात की अगवानी के समय डांस को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच जमकर बवाल हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात दोनों पक्षों में मारपीट तक पहुंच गई. इसका बीच बचाव करने में दूल्हे व उसके परिजनों को चोटें भी आई हैं. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद किसी तरह से विवाद को शांत कराया गया और फिर पुलिस ने अपनी निगरानी में पूरी शादी सम्पन्न करवाई.
बारातियों और घरातियों में मारपीट
ये मामला यहां के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के बसिगवा का है, जहां भदोखर थाना क्षेत्र के बेसन गांव निवासी सुखदेव के बेटे करन की शादी थी. करन बारात बसिगंवा गांव पहुंचा था. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. बारातियों का स्वागत होने के बाद द्वारचार की रस्म होनी थी. बराती डीजे की धुन पर झूमते हुए जा रहे थे. इसी दौरान डांस करने को लेकर बाराती और घरातियो के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. बीच बचाव करने पर दूल्हे करन, पिता सुखदेव, भाई विमलेश भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने अपनी निगरानी में कराई शादी
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह मामले को शांत कराया.जिसके बाद पुलिस ने अपनी निगरानी में पूरा विवाह भी संपन्न कराया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-