एक्सप्लोरर
Advertisement
Raebareli News: रायबरेली में संदिग्ध हालत में मिला गैंगस्टर का शव, प्रेमिका भी घर में मिली खून से लथपथ
Raebareli Crime News: यूपी के रायबरेली में एक गैंगस्टर के आरोपी युवक का शव संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मिला है. वहीं दूसरी तरफ जिस लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा वो भी घर में घायल मिली.
Raebareli News: यूपी के रायबरेली (Raebareli) में गैंगस्टर के आरोपी युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर ट्यूबवेल (Tubewell) पर खून से लथपथ मिला है. गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. गांववालों की सूचना पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ इस युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ये युवती भी अपने घर पर लहूलुहान अवस्था में पाई गई.
गैंगस्टर के आरोपी की संंदिग्ध हालत में मौत
खबर के मुताबिक लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ढकवा का पुरवा मजरे अंबरा पश्चिम में रहने वाला युवक नरेन्द्र गांव के बाहर ट्यूबवेल पर गया था. जिसके कुछ समय बाद ही गांववालों ने गोली चलने की आवाज सुनी. जिसके बाद गांव के लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ नरेन्द्र वहां पड़ा हुआ था. उसके पास 315 बोर का अवैध तमंचा और कारतूस भी पड़ा पाया गया. गांव के प्रधान ने पुलिस को इस वारदात की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने बताया आत्महत्या का मामला
बताया जा रहा है कि मृतक नरेन्द्र पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसका गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था. एक तरफ जहां ट्यूबवेल पर उसका खून से लथपथ शव मिला तो वहीं दूसरी तरफ युवती भी अपने घर में लहूलुहान हालत में मिली. जिसके बाद परिजन उसे फौरन जिला अस्पताल की ओर भागे, जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि अब तक इस मामले में ये बात साफ नहीं हो पाई है कि ये घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई या नरेन्द्र ने पुलिस के डर से आत्महत्या कर ली.
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का है लग रहा है. नरेन्द्र पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पहले ही दर्ज है और गैंगस्टर की कार्रवाई भी उस पर हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion