Raebareli News: प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, बांके से रेत दिया गला, हुआ गिरफ्तार
Raebareli News: मृतका नीलू साहू और आरोपी राजेश में अवैध संबंध थे. इसके एवज में राजेश हर महीने पैसे देता था लेकिन जब उसने पैसे देना बंद कर दिया तो वो उसे रेप के मामले में फंसाने की धमकी देने लगी.
Raebareli Murder: रायबरेली में एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है जहां प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमी ने बांके से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. प्रेमी द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर प्रेमिका बार-बार उसे रेप के मामले में जेल भेजने की धमकी दे रही थी, जिससे आजिज आकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
ये घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के टिकारी दांदू की बजाई जा रही है. खबर के मुताबिक इसी थाना क्षेत्र के छजलापुर की रहने वाली नीलू साहू के पति की आर्थिक हालत ठीक नहीं चल रही थी, जिसके चलते उसकी आरोपी राजेश से नजदीकियां बढ़ गई और दोनों में अवैध संबंध हो गए. इसके एवज में राजेश हर महीने 5-10 हजार रुपये अपनी प्रेमिका को देने लगा. इस बीच किसी वजह से उसने नीलू को पैसे देना बंद कर दिया. जिसके बाद नीलू ने प्रेमी राजेश को रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया. इस सब से परेशान होकर प्रेमी ने अपनी मौत के घाट उतारने का प्लान बना लिया.
बीते मंगलवार को आरोपी राजेश राशन कार्ड बनवाने के नाम पर प्रेमिका को भदोखर थाना क्षेत्र के भांव पुल के पास ले गया और बांके से गला काटकर हत्या कर दी. इस बीच नीलू के पति प्रमोद साहू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी को राजेश लेकर गया है. उसने अंदेशा जताया कि वो कोई गलत काम कर सकता है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत कर उसकी खोजबीन शुरू की, तभी भदोखर थाना क्षेत्र से खबर आई थी कि एक महिला की लाश भांव पुलिया के पास मिली है.
पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार
तस्वीर से मिलान करने पर पता चला कि वो नीलू की ही लाश थी. उसकी हत्या बांके से गला रेतकर की गई थी. इस बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए राजेश की तलाश में जुट गई वहीं आरोपी फरार होने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया बांका और मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वो नीलू साहू से पिछले तीन साल से।परिचित था. शुरुआत में वो मृतका को पैसे दिया करता था. लेकिन दिनों-दिन उसकी मांग बढ़ती जा रही थी. जिसके कारण वो मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान रहने लगा था. उसने ये भी बताया कि हत्या करने के बाद वो एक निमंत्रण में भी शामिल होने गया था. इसके बाद वो मंदिर में भी गया. हत्या जैसा जघन्य अपराध के बाद भी उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी.
ये भी पढ़ें- UP By-Election: 'जो जिस भाषा में समझेगा, उसको उस भाषा में समझाने का काम भी करेंगे', सीएम योगी ने क्यों दिया ये बयान?