Raebareli News: यूपी के रायबरेली (Raebareli) से आने वाले राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने आज मंच से कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने 1857 की क्रांति के नायक राना बेनी माधव (Rana Beni Madhav) को लेकर कांग्रेस और खासतौर से गांधी परिवार को घेरा. उन्होंने कहा कि यहां से जो सांसद बना, उसके बाद उनकी पत्नी भी सांसद बनीं, फिर प्रधानमंत्री बनीं, उनका बेटा भी सांसद बना और प्रधानमंत्री बना लेकिन आजादी के महानायक राना बेनी माधव के बारे में किसी ने नहीं सोचा. इसके साथ ही जब एबीपी गंगा ने उसने बात की तो उन्होंने दावा किया कि इस बार यूपी में बीजेपी (BJP) को सभी 80 लोकसभा सीटें मिलेंगी. 


एबीपी गंगा के सवाल पर दिया जवाब


राज्य स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से जब इस बारे में एबीपी गंगा ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि "मैंने अपने रायबरेली की राना बेनी माधव समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के मनोबल को बढ़ाने की बात कही थी. जो काम कोई नहीं कर पाया वह काम हमारी समिति ने किया. उन्होंने कहा कि यहां से बहुत बड़े-बड़े लोग प्रधानमंत्री बने, लेकिन उन्होंने कभी भी महापुरुषों के नाम को इतनी ऊपर तक नहीं पहुंचाया, जितना राना बेनी माधव समिति के सदस्यों ने पहुंचाया है. 
Lok Sabha Election: अदिति सिंह का 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा, कहा- रायबरेली में भी जीतेगी BJP


2024 को लेकर भी किया बड़ा दावा 
दिनेश प्रताप ने कहा कि "मैं राजनीतिक आदमी हूं तो समझ सकते हैं कf राजनीतिक बात भी की है. वहीं दूसरी तरफ 2024 के चुनावों के लेकर भी उन्होंने बड़ा दावा किया. राज्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिस तरह से काम कर रहे हैं निस्संदेह उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 80 में 80 सीटों पर जीत हासिल होगी. उन्होंने कहा कि मैं ये कह सकता हूं कि रायबरेली में आज आपको जो परिवर्तन दिखाई दिया होगा वो पहले कभी नहीं दिखा. कोई भी दल ऐसा नहीं था जिस दल के लोग यहां ना आए हो और हर किसी ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया ये बताता है कि आने वाला समय किस तरीके से बीजेपी के पक्ष में होगा. 


ये भी पढ़ें-