Raebareli News: स्कूल देर से आने पर शिक्षक ने की पिटाई, गुस्साए छात्रों ने जाम किया लखनऊ-प्रयागराज हाईवे
Raebareli News: यूपी के रायबरेली में स्कूली छात्रों ने लखनऊ- प्रयागराज हाईवे को जाम कर दिया. छात्रों ने शिक्षक पर आरोप लगाया कि देर से आने पर उन्होंने छात्रा से मारपीट की.
Raebareli Students Protest: यूपी के रायबरेली (Raebareli) में स्कूली छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर छात्रा के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए लखनऊ-प्रयागराज हाईवे (Lucknow-Prayagraj Highway) जाम कर दिया. हाईवे जाम होने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्होंने जाम को खुलवाया. छात्रों का आरोप है कि स्कूल देर से पहुंचने की वजह से अध्यापक ने छात्रा की पिटाई की. वहीं अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने मामले की जांच की बात की है.
स्कूली छात्रों ने जाम किया हाईवे
ये ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बाबू गंज स्थित एस एन शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज का मामला है. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि जब एक छात्रा विद्यालय बारिश के कारण देर से पहुंची तो अध्यापक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से निकलकर लखनऊ प्रयागराज हाईवे जाम कर दिया और विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन छात्रों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.