Raebareli Students Protest: यूपी के रायबरेली (Raebareli) में स्कूली छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर छात्रा के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए लखनऊ-प्रयागराज हाईवे (Lucknow-Prayagraj Highway) जाम कर दिया. हाईवे जाम होने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्होंने जाम को खुलवाया. छात्रों का आरोप है कि स्कूल देर से पहुंचने की वजह से अध्यापक ने छात्रा की पिटाई की. वहीं अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने मामले की जांच की बात की है. 


स्कूली छात्रों ने जाम किया हाईवे


ये ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बाबू गंज स्थित एस एन शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज का मामला है. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि जब एक छात्रा विद्यालय बारिश के कारण देर से पहुंची तो अध्यापक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से निकलकर लखनऊ प्रयागराज हाईवे जाम कर दिया और विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन छात्रों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. 



 

कड़ी मशक्कत के बाद छात्रों को हटाया

स्कूली छात्राओं के सड़क पर बैठ जाने की खबर से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. जिसके बाद आला अधिकारी तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने नाराज छात्रों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वो मानने तैयार नहीं थी. छात्र लगातार शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जिसके बाद छात्रों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर छात्र वहां से हटे. 

 

इस मामले में अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि पुलिस को खबर मिली कि एक इंटर कॉलेज मे छात्रा के विलंब से पहुंचने पर किसी अध्यापक द्वारा अभद्रता की गयी है. अभी विभागीय अधिकारी को सूचित किया गया है. जानकारी आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें-