Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में एक ढाई फीट के शख्स मोहम्मद शरीफ ने जिलाधिकारी से उसकी शादी करवाए जाने की गुहार लगाई है. जिसके बाद जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव (DM Mala Srivastava) ने प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. ऐसे में प्रशासन के सामने उसके लिए दुल्हन ढूंढना एक चुनौती बन गया है. घर से उपेक्षित मोहम्मद शरीफ को सरकारी आवास तो मिल गया है लेकिन अब उसे इस बात की चिंता है कि घर में कोई तो हो जो उसके लिए खाना बनाए और उसका ख्याल रखे.
ढाई फीट के शख्स ने लगाई शादी की गुहार
महाराजगंज के रहने वाले मोहम्मद शरीफ की उम्र 40 साल की है, लेकिन उनका कद नहीं बढ़ पाया जिसकी वजह से उसकी शादी नहीं हो पाई. 40 की उम्र पार होने के बाद भी उनकी ऊंचाई ढाई फीट ही रह गई है. वहीं दूसरी तरफ कोई काम धंधा नहीं होने की वजह से परिवार वालों ने भी मोहम्मद शरीफ को घर से निकाल दिया. नाते-रिश्तेदारों के सहारे किसी तरह उसका जीवन चलता रहा, लेकिन उसके पास न तो छत थी न ही रहने की कोई व्यवस्था.
डीएम ने दिए नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश
समाज से ठोकरें खाने के बाद मोहम्मद शरीफ ने डीएम से उसके लिए छत मुहैया कराने की फरियाद लगाई, जिसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रशासन की तरफ से उसे पक्का मकान मुहैया करा दिया गया. घर मिलने के बाद अब उसे अकेलापन काटने लगा है. जिसके बाद वो फिर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के पास पहुंच गया और उनसे अपना निकाह कराने और आर्थिक मदद देने की दरख्वास्त की. मोहम्मद शरीफ ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि "मुझे खाना बनाने में समस्या हो रही है. मेरे घरवाले भी भोजन नहीं देते हैं, इसलिए मैं निकाह करना चाहता हूं. डीएम ने मुझे आश्वासन दिया है.
दुल्हन की तलाश में जुटा प्रशासन
मोहम्मद शरीफ की परेशानी को समझते हुए डीएम ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार को विधि संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अगर वर वधू दोनों राजी हो तो सामूहिक विवाह के तहत निकाह तो कराया जा सकता है लेकिन प्रशासन के लिए ढाई फीट के मोहम्मद शरीफ के लिए दुल्हन ढूंढना काफी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. एडीएम अमित कुमार ने बताया कि शरीफ ने जनता दर्शन के दौरान अपनी शादी और आर्थिक सहायता के बारे में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें सामूहिक विवाह जो समाज कल्याण विभाग द्वारा कराया जाता है उसमें शादी के संबंध में कहा गया है. इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP By-Election: क्या उपचुनाव से पहले सपा गठबंधन में सब ठीक है? अखिलेश यादव के इस फैसले से उठ रहे सवाल