Raebareli News: यूपी के रायबरेली में एक युवती ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) को खून से पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है. युवती ने जो पत्र लिखा है उसमें बताया कि उस सेना के जवान ने प्रेम में धोखा दिया है, जिसके बाद वो मरना चाहती है. युवती ने जवान पर रेप और पैसे ऐंठने का भी आरोप लगाया है. आरोपी जवान इन दिनों श्रीनगर में तैनात है. सीएम योगी को खून से लिखी चिट्ठी की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस की एक टीम को आनन फानन में श्रीनगर (Srinagar) के लिए टीम रवाना कर दिया गया.

 

सीएम योगी को लिखा खून से पत्र

भदोखर थाना क्षेत्र के शेरगंज का रहने वाला सुरेश कुमार श्रीनगर में सेना में तैनात है. जवान सुरेंद्र पर आरोप है कि उसने पीड़िता से शादी से वादा करके रेप किया. इतना ही नहीं शादी करने के नाम पर पीड़िता से चार लाख रुपए भी ऐंठ लिए. मामला यहीं नहीं रुका युवती जब प्रेगनेंट हो गई जो आरोपी जवान ने उसका अबॉर्शन तक करवा दिया. युवती ने इसकी शिकाय कोतवाली में की जहां मुकदमा कर लिया गया, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई, लेकिन वहां भी उसकी गुहार किसी ने नहीं सुनी, जिसके बाद पीड़िता ने सीएम योगी अपने खून से पत्र लिखा है और कार्रवाई न होने पर इच्छा मृत्यु की मांग की है. 

 

सीएम से की इच्छा मृत्यु की मांग

मुख्यमंत्री को खून से लिखे पत्र के भेजे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आन-फानन पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने एक टीम गठित की और आरोपी के तैनाती स्थल श्रीनगर के लिए रवाना कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने युवती से वार्ता करते हुए उसे आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द  कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. 

 


 

पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में बताया कि जानकारी के आधार पर पीड़िता की शादी साल 1999 में हुई थी. तीन साल बाद उसका पति का अलगाव हो गया था. इसके बाद पीड़िता आर्मी में जवान सुरेश के संपर्क में आई. दोनों में दोस्ती हो गई और फिर जवान ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए. यही नहीं आरोपी ने घर बनाने के लिए पीड़िता से चार लाख रुपये भी लिए. मार्च महीने में जब उसकी छुट्टी खत्म हो गई तो वो वापस चला गया और उसके पैसे भी नहीं लौटाए. पीड़िता को जब लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
  उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ सभी साक्ष्य इक्ट्ठा करके आोरपी की गिरफ्तारी के लिए श्रीनगर के लिए रवाना कर दिया गया है. पीड़िता से बात कर ली  गई है और उसे पुलिस की कार्रवाई के बारे में भी बताया गया. पुलिस की कार्रवाई से अभी वो संतुष्ट है. 

 

ये भी पढ़ें-