एक्सप्लोरर
Advertisement
Raebareli News: नहर में डूबे युवक की तलाश में पुलिस की लापरवाही पर भड़का गुस्सा, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Raebareli Latest News: रायबरेली में नहर में डूबे युवक का शव नहीं मिलने से सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया.
रायबरेली में शारदा नहर (Sharda Canal) में डूबे युवक का शव न मिलने से सैकड़ों ग्रामीणों (Villagers) ने सड़क मार्ग जाम कर दिया. जिसकी वजह से कुछ ही देर में कई किलोमीटर लंबा जाम कर लिया. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर मिल एरिया पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवक को डूबे हुए 15 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने न तो तैराक बुलाये गए और न ही एनडीआरफ (NDRF) की टीम को बुलाया. गांववालों ने कहा कि जब तक युवक का शव नहीं मिलता तब तक जाम लगा रहेगा. मौके पर पहुंची सीओ सिटी वंदना सिंह ने किसी तरह समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया.
पैर फिसलने से नहर में डूबा युवक
ये मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के खसपरी गांव में शारदा नहर के पास का है. खबर के मुताबिक यहां रहने वाला हिमांशु कल शाम शौच के लिए नहर किनारे गया था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वो गहरे पानी मे डूब गया. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई लेकिन पंद्रह घंटे बीत जाने के बाद भी न तो गोताखोर बुलाए गए और न ही एनडीआरएफ टीम को बुलाया है जिसकी वजह से युवक नहीं मिल पाया. गांववालों में इतनी नाराजगी थी कि उन्हें समझाने में पुलिस प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए.
नाराज लोगों ने सड़क को किया जाम
सूचना पर एसडीएम सदर शिखा संखवार व सीओ सिटी वंदना सिंह सहित अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची. सीओ सिटी वंदना सिंह के समझाने बुझाने व तत्काल कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया. गांव में रहने वाले दीपू सिंह ने बताया कि हिमांशु का पैर फिसलने के बाद वो नहर में डूब गया. पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद भी यहां पर गोताखोर या एनडीआरएफ की टीम से किसी को नहीं बुलाया गया.
सीओ सिटी वन्दना सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डूबे युवक हिमांशु को भी तक रिकवर नहीं किया जा सका है. जिसकी वजह से ग्रामीणों में गुस्सा था. लेकिन अभी सब ठीक हो गया है. एसडीआरएफ की टीम आ रही है, हम लोग पूरा प्रयास करेंगे की जल्दी से जल्दी उस ढूंढ सके.
सूचना पर एसडीएम सदर शिखा संखवार व सीओ सिटी वंदना सिंह सहित अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची. सीओ सिटी वंदना सिंह के समझाने बुझाने व तत्काल कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया. गांव में रहने वाले दीपू सिंह ने बताया कि हिमांशु का पैर फिसलने के बाद वो नहर में डूब गया. पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद भी यहां पर गोताखोर या एनडीआरएफ की टीम से किसी को नहीं बुलाया गया.
सीओ सिटी वन्दना सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डूबे युवक हिमांशु को भी तक रिकवर नहीं किया जा सका है. जिसकी वजह से ग्रामीणों में गुस्सा था. लेकिन अभी सब ठीक हो गया है. एसडीआरएफ की टीम आ रही है, हम लोग पूरा प्रयास करेंगे की जल्दी से जल्दी उस ढूंढ सके.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion