एक्सप्लोरर
Bharat Jodo Yatra: यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन, जयराम रमेश बोले- 'ये इवेंट नहीं मूवमेंट है, चलता रहेगा'
Bharat Jodo Yatra: जयराम रमेश ने कहा कि 2023 में पश्चिम से पूरब तक ऐसी ही यात्रा निकालने की तैयारी है. इस पर विचार हो रहा है. इसमें हम उन राज्यों में जाएंगे, जहां इस बार नहीं जा पाएं हैं.
![Bharat Jodo Yatra: यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन, जयराम रमेश बोले- 'ये इवेंट नहीं मूवमेंट है, चलता रहेगा' up news rahul gandhi bharat jodo yatra in shamli update jairam ramesh press confrence ann Bharat Jodo Yatra: यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन, जयराम रमेश बोले- 'ये इवेंट नहीं मूवमेंट है, चलता रहेगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/fe429c0ccbbe816e343f5e2ff746527b1672917746076129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(जयराम रमेश, फाइल फोटो- PTI)
Bharat Jodo Yatra In Shamli: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) का आज तीसरा व आखिरी दिन है, जहां शामली होते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पदयात्रा हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) में एंट्री करेगी. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. जयराम रमेश ने कहा कि ये यात्रा टोयोटा या इनोवा यात्रा नहीं हैं, ये पदयात्रा है. उन्होंने कहा कि हम यूपी में ज्यादा दिन रहना चाहते थे लेकिन हमें कश्मीर तक पहुंचना है.
जयराम रमेश ने राहुल गांधी का नाम लेकर कहा कि 2023 में पश्चिम से पूरब तक ऐसी ही यात्रा निकालने की तैयारी है. इस पर विचार हो रहा है. इसमें हम उन राज्यों में जाएंगे, जहां इस बार नहीं जा पाएं हैं. उन्होंने कहा कि हमें आलोचना सुननी पड़ती है. बीजेपी वाले कह रहे हैं कि इस यात्रा का मकसद क्या है? तो हमारे समाज और लोकतंत्र के सामने तीन बड़ी चुनौतियां और खतरे है. आर्थिक विषमता, सामाजिक ध्रुवीकरण और पीएम की नीतियों के कारण राजनीति बढ़ रही है. ये मन की बात की यात्रा नहीं है, भाषणबाजी का वक्त नहीं है, 'भारत जोड़ो यात्रा', जनता की चिंता समझने की यात्रा है. ये चुनाव जिताओ यात्रा नहीं है.
आरएसएस और बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा इवेंट नहीं, मूवमेंट है जो चलता रहेगा. विचारधारा की जंग हमें कई साल पहले लड़नी थी, अब आरएसएस का जहर पहुंच गया है जिससे लड़ना है. ये दो विचारधाराओं की टक्कर है. एक बीजेपी-आरएसएस और दूसरी कांग्रेस की. हम एकजुट होकर काम करते रहेंगे. आरएलडी के नेता आए, सपा, बसपा का भी संदेश आया उनका भी समर्थन है. भारत जोड़ो यात्रा विपक्ष की एकता के लिए नहीं है. एक कमजोर कांग्रेस विपक्ष की एकता को मजबूत नहीं कर सकती, कांग्रेस मजबूत होगी तो विपक्ष की एकता भी मजबूत होगी.
मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा यूपी में लगातार चली है. देश में जिस तरीके की अराजकता है, बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई में उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश है. इसके मुकाबले के लिए इस यात्रा को निकाला गया है. जब से देश में, प्रदेश में बीजेपी आई तब से इनका ग्राफ बढ़ा है. उन्होंने कहा कि यूपी में जाति, धर्म के नाम पर अत्याचार है. जब सदन में चर्चा नहीं करने दी तब राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की, नौजवान चाहते हैं कांग्रेस आए, बीजेपी के आने पर अन्याय अत्याचार हो रहा है, नफरत फैलाकर कर, कभी भेल, कभी रेल बेच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा में शामिल, बेटे अहजम अहमद ने भी ली पार्टी की सदस्यता
ये भी पढ़ें- UP Politics: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा में शामिल, बेटे अहजम अहमद ने भी ली पार्टी की सदस्यता
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)