Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे (Indain Railway) द्वारा दिल्ली से सहारनपुर (Delhi to Saharanpur) के बीच जल्द ही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलाए जाने की तैयारी की जा रही है. दो दिन के सहारनपुर दौरे पर पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए दिल्ली से सहारनपुर के बीच रेलवे ट्रैक में सुधार किया जा रहा है, जिसके लिए 48-50 प्वाइंट बनाए गए हैं. सहारनपुर में इलेक्ट्रिक इंजन रिपेयर किए जाएंगे. इसके साथ ही देश के सभी प्रमुख जैन तीर्थ स्थलों को रेलवे लाइन से जोड़ने पर भी काम किया जा रहा है. 


सहारनपुर-दिल्ली ट्रैक पर दौड़ेगी वंदे भारत


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहारनपुर दौरे के दूसरे दिन पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने रेलवे को लेकर कई अहम जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली से सहारनपुर के बीच हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत चलाए जाने पर काम किया जा रहा है. इसके लिए ट्रैक को विकसित किया जा रहा है ताकि इस ट्रैक पर 150 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकेगी. रेल मंत्री ने बताया कि देवबंद के रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाएगा, जिसपर 23 करोड़ की लागत आएगी. वहीं सहारनपुर से प्रयागराज के लिए नई ट्रेन चलाने की भी संभावना देखी जा रही है. 


रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि देश के सभी जैन तीर्थ स्थानों को रेल लाइन से जोड़ा जाएगा. इस दौरान उन्होंने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले प्रतिदिन चार किमी रेल लाइन बिछाई जाती थीं, लेकिन अब मोदी सरकार में हर दिन 12 किमी लंबी रेल लाइन बनाई जा रही है. यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में रेलवे के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. यूपीएम में यूपी का बजट सिर्फ 1109 करोड़ रुपये था जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर 14,761 करोड़ रुपये कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें- Earthquake Alert: पिथौरागढ़ में फिर डोली धरती, भूकंप के हल्के झटके किए गए महसूस