Lucknow News: यूपी (UP) में ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं कि लिए रेलवे प्रशासन की पहल सामने आई है. दरअसल, प्रदेश में महिलाओं के लिए 74 पिंक कोच लगाए जाएंगे. इसी के साथ पहले चरण में उत्तर, पूर्वोत्तर और एनसीआर की ट्रेनों में कोच लगेंगे. इससे पहले रेलवे बोर्ड ने 2018 में महिलाओं की सुविधा के लिए प्रत्येक ट्रेन में एक पिंक कोच लगाने की योजना तैयार की थी. जिसके बाद अब यूपी में 74 पिंक कोच का तोहफा महिलाओ को दिया जाएगा..


पिंक कोच में होंगे सुरक्षा के खास इंतजाम
इन पिंक कोच की खास बात यह है कि इनमें सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही पिंक कोच में टिकटचेकिंग स्टाफ और आरपीएफ भी महिलाएं ही होंगी. वहीं महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट और चेंजिग रूम की भी व्यवस्था की जाएगी. दरअसल, यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि जनरल डिब्बों में भीड़भाड़ के चलते महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


अगर महिलाओं के साथ बच्चे होते हैं तो ऐसी स्थिति में दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं. इन्हीं सब मुश्किलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.बता दें कि रेलवे बोर्ड ने 2018 में महिलाओं की सुविधा के लिए प्रत्येक ट्रेन में एक पिंक कोच लगाने की योजना तैयार की थी.


रेलवे का दूसरा बड़ा अहम फैसला
 इसी के साथ रेलवे ने अब महिला यात्रियों की सुविधा के लिए सीट को लेकर भी बड़ी घोषणा की है, अब ट्रेनों में यात्रा कर रही महिलाओं को सीटों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि मेट्रो ट्रेन की तरह अब ट्रेनों में भी महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी.भारतीय रेलवे की तरफ से लंबी दूरी वाली यात्रा के लिए भी महिलाओं के लिए बर्थ रिजर्व की जाएगी.साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी खास ख्याल रखा जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


Bulandshahr News: बदमाशों ने पहले दिनदहाड़े ज्वैलर्स को मारी गोली, फिर लाखों के गहने लूटकर हुए फरार, अब...