Rakesh Tikait News: एक तरफ जहां पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाने की तैयारियों में जुटा है तो वहीं 15 अगस्त के ठीक पहले भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के हजारों कार्यकर्ताओं ने अपनी कई मांगों को लेकर आजादी के जश्न को मनाने में खलल पैदा कर दिया है. किसानों की भीड़ को देखकर पुलिस (Bijnor Police) प्रशासन के पसीने छूट गए हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की देखरेख में बिजनौर के कलेक्ट्रेट परिसर में महापंचायत चल रही है. पुलिस प्रशासन किसानों की महापंचायत खत्म कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने में जुटा है.


ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज ट्रैक्टर चलाकर बिजनौर के कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों की कई मांगों को लेकर किसान महापंचायत में पहुंचे. इस पंचायत में बड़ी संख्या में दूर-दराज के रहने वाले लोग ट्रैक्टर में सवार होकर आए. ऐसे में सैकड़ों किसानों के यहां आने की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो गई. इस जाम को हटाने में पुलिस का काफी मशक्कत करनी पड़ी. शहर भर में ट्रैक्टरों की वजह से राहगीरों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी और उन्हें अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


UP News: श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आए नरेश टिकैत, बीजेपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप


टिकैत ने गिनाए किसानों के मुद्दे


इस दौरान राकेश टिकैत ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि वो यहां पर गन्ना भुगतान के मुद्दे को लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है. बिजली की परेशानी हो रही है. बिजली के अमेंडमेंट बिल पर सरकार कानून लेकर आ रही है. बिजली और ज्यादा महंगी हो गई है. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार कह रही है किसानों को फ्री बिजली देगी, मीटर लगाने की बात कह रही है. मीटर में कैसे बिजली फ्री आएगी. ऐसे इंजीनियर से हमें भी मिलवा दे. इसके साथ ही उन्होंने अग्निपथ योजना पर भी सवाल उठाए और कहा कि किसान लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-