Rakesh Tikait News: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) ने 26 नवंबर को देश के सभी राज्यों की राजधानी में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है जिसके तहत किसान राजभवन का घेराव करेंगे. इसी कड़ी में किसानों को जागरुक करने के लिए भाकियू (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) यूपी के चंदौली (Chandauli) पहुंचे जहां उन्होंने किसानों की एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभी को 26 नवंबर को लखनऊ आने का निमंत्रण दिया और आग्रह किया कि किसान हित के लिए सभी आएं. 


राकेश टिकैत एक दिवसीय चंदौली दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दीनदयाल नगर के गुरुद्वारे में माथा टेका, इसके बाद वो यहां आयोजित किसानों की महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे. इस पंचायत में हजारों की संख्या में किसान राकेश टिकैत को सुनने और देखने के लिए आए थे. यहां पर किसानों ने टिकैत का खुले दिन स्वागत किया. इसके बाद टिकैत ने इस सभा को संबोधित किया. उन्होंने किसानों से निवेदन करते हुए कहा कि आप लोग अपना ट्रैक्टर तैयार रखिए, कभी भी आंदोलन की जरूरत पड़ सकती है. ट्रैक्टर खेतो में और सड़क पर दोनों जगह चलता है. 


केन्द्र सरकार पर साधा निशाना
किसानों की सभा को संबोधित करने के बाद टिकैत ने मीडिया से बात की और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस देश में विपक्ष कमजोर हो जाता है वहां तानाशाही का जन्म होता है. यहां भी तानाशाही का जन्म हो चुका है. इसके बाद तानाशाही के खिलाफ के आंदोलन होते हैं और यहां भी आंदोलन शुरू हो चुका है. वहीं गुजरात चुनाव पर बोलते हुए टिकैत ने कहा कि ये लोग सभी चुनाव जीत लेंगे लेकिन बेईमानी से जीतेंगे. गुजरात में लोगों के बोलने पर आजादी नहीं है वहां जाकर आप देखिए. किसान आंदोलन में गुजरात का एक भी आदमी नहीं आया था. 

ये भी पढ़ें- UP Bypolls: बीजेपी में उम्मीदवारों पर मंथन शुरू, जानिए क्या है पार्टी के कैंडिडेट चुनने की प्रक्रिया?