Rakesh Tikait News: सैकड़ों किसानों के साथ राकेश टिकैत ने निकाली तिरंगा ट्रैक्टर परेड, सरकार को दी चेतावनी
Rakesh Tikait: अमृत महोत्सव के मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में तिरंगा ट्रैक्टर परेड निकाली. जिसमें सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर शामिल हुए. टिकैत ने कहा कि ये तो सिर्फ रिहर्सल है.
Rakesh Tikait News: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. इस खास मौके पर भारतीय किसान यूनियन ने भी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के नेतृत्व में तिरंगा ट्रैक्टर परेड निकाली. राकेश टिकैत ने ये तिरंगा यात्रा यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में निकाली, जिसमें सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर शामिल हुए. इस परेड के दौरान टिकैत ने चेतावनी दी कि सरकार ट्रैक्टर और तिरंगे को न भूले इसलिए तिरंगा लगाकर ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल की जा रही है.
राकेश टिकैत ने निकाली तिरंगा ट्रैक्टर परेड
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर आज 15 अगस्त के दिन नगर में तिरंगा ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया गया जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरी. इस दौरान हजारों किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ इस परेड में हिस्सा लिया. परेड के दौरान राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ट्रैक्टर और तिरंगे को ना भूले इसलिए तिरंगा लगाकर ट्रैक्टर परेड की यह रिहर्सल की जा रही है. इसके बाद फिर आंदोलन होगा. ये ट्रैक्टर रिहर्सल हर 15 अगस्त और 26 जनवरी को होती रहेगी. 26 जनवरी 2021 को दिल्ली की ट्रैक्टर परेड मे 25 लाख लोगों ने चार लाख ट्रैक्टरों के साथ हिस्सा लिया था. सरकार फिर ऐसी स्कीम ला रही है जिसके चलते जल्द ही फिर से ऐसी ट्रैक्टर परेड होगी.
सरकार को दी ये चेतावनी
राकेश टिकैत ने कहा कि 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल होनी ही चाहिए. हमारा कहना ये है कि ट्रैक्टर को और तिरंगे को सरकार ना भूलें 26 जनवरी 2021 में भी दिल्ली में 4 लाख ट्रैक्टर गए थे. अब यह रिहर्सल है जो चलती रहेगी. जिससे कि उनके दिमाग में किसान याद रहेगा. राष्ट्रीय पर्व को सबको उत्साह पूर्वक मनाना चाहिए. आज पूरा देश इसे उत्साह के साथ मना रहा है सभी अपने ट्रैक्टरों पर अपने घरों पर अपनी गाड़ियों पर झंडे लगा रहे हैं.
ये रिहर्सल है आगे आंदोलन होगा
टिकैत ने कहा कि दिल्ली में जो परेड थी वह बहुत बड़ी परेड थी उसमें चार लाख टैक्टर से और 25 लाख लोग थे. ऐसी ट्रैक्टर परेड फिर से निकाली जा सकती है क्योंकि सरकार इस तरह की पॉलिसी लेकर आ रही है जिसके चलते वह परेड फिर दोबारा से निकलेगी. आज का दिन सद्भावना का संदेश है सभी का आज पर्व है. जिसको सबको मनाना चाहिए. आज ये रिहर्सल है इसके बाद तो आंदोलन होगा.
ये भी पढ़ें-