Exclusive: अब टेबल पर बैठकर अधिकारियों से बात होगी... किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने सरकार को चेताया
उत्तर प्रदेश स्थित ग्रेटर नोएडा में 9 जिलों से आए किसानों की महापंचायत में मुद्दे उठे. इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जो मुद्दे हैं उन पर अधिकारियों से बात होगी.
Greater Noida Kisan Mahapanchayat: उत्तर प्रदेश में नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आयोजित किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शिरकत की.इसके बाद एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि आज हमारा मकसद था कि इस महा पंचायत के जरिए प्रशासन से बातचीत का रास्ता खोलें और वह रास्ता आज से खुलेगा. अब टेबल पर बैठकर अधिकारियों से बात होगी.
टिकैत ने कहा कि जो किसानों के जो मुद्दे हैं उन मुद्दों को अधिकारियों के सामने रखा जाएगा सरकार भी किसानों की बातें सुनने के लिए तैयार है तो इसलिए अब बातचीत के जरिए आगे का हल निकालने की कोशिश होगी.
उन्होंने कहा कि अधिकारी यहां आये तो बातचीत होगी. जमीन के मुद्रदे पर सरकार् बैठकर बात करें. सरकार जमीन लूट रही है. इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हापुड़ समेत कई जिलों से किसान नेता जुटे.
पुलिस बल भी मौके पर तैनात
बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया था और सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी अलग अलग प्वाइंट पर तैनात किए गए थे.
गौरतलब है कि इस महापंचायत में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट किसानों के नहीं दिए हैं और 2013 भूमि बिल अधिग्रहण लागू नहीं किया है. इसके अलावा सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीतियों के द्वारा धरने को खत्म करने का प्रयास और संयुक्त मोर्चे के साथियों को जबरदस्ती उठाकर जेल में बंद करने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.
किसानों का कहना है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे. इससे पहले भी जीरो पॉइंट पर ही महापंचायत के लिए पहुंचे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उनमें से कई किसान नेता और किसान अभी भी जेल में बंद हैं जिनकी रिहाई के लिए लगातार अलग-अलग किसान संगठन प्रयास कर रहे हैं. (IANS इनपुट के साथ)