Samajwadi Party Membership Campaign: इटावा (Etawah) में सपा कार्यालय (SP Office) पर आज से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. सपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव (Ramgopal Yadav) ने पार्टी कार्यालय पर सदस्यता रसीद काटकर इसका शुभारंभ किया. प्रोफेसर ने कहा राष्ट्रपति चुनाव (President Election) में विपक्ष का प्रत्याशी जीतेगा. इसके साथ ही उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) को लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा.


समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाने का एलान किया था. इसकी शुरुआत आज जिले में प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने की. प्रो. राम गोपाल यादव आज पार्टी कार्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं की 20 रुपये की रसीद काटकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की. सपा जिलाध्यक्ष सबसे पहले खुद रसीद कटवाकर पार्टी के सदस्य बने और पार्टी कार्यालय पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने सदस्यता लेते हुए पार्टी को मजबूत व जिले भर में वृहद स्तर पर लोगों को पार्टी से जोड़ने का आश्वासन दिया.

इस मौके पर प्रोफेसर रामगोपाल ने बताया कि पार्टी के नियम के अनुसार हर पांच वर्ष में यह अभियान चलाया जाता है. सदस्यों की सदस्यता 30 जून को समाप्त हो गयी थी. इसलिए अब फिर से पूरे प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत की जा रही है.


राष्ट्रपति चुनाव को लेकर किया दावा


वहीं दूसरी तरफ उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव को भी बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने देश के पूर्व वित्त मंत्री, विदेश मंत्री जैसे कई बड़े पदों पर रहे काबिल प्रत्याशी यशवन्त सिन्हा का समर्थन किया है. बीजेपी ने मजबूरी है बेलेंस ऐसा है कि आंध्र की बीजेडी, वाईएसआर अगर सहयोग नही करेगी तो विपक्ष का प्रत्याशी जीतेगा. इसीलिए बीजेपी ने बीजेडी के उम्मीदवार को अपना प्रत्याशी बनाना पड़ा अपना बहुमत बनाए रखने के लिए. अब चुनाव 18 को है, अंतरात्मा की आवाज पर लोगों ने वोट दिया तो यशवंत सिन्हा जीतेंगे या कोई भी एक जीतेगा तो दूसरा हारेगा ही. रामगोपाल यादव से जब ओमप्रकाश राजभर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो कुछ भी निर्णय कर लें लेकिन अंतिम निर्णय हमारे पक्ष में होगा. 


Fatehpur News: ऑटो में 27 लोगों के सवार होने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, लगाया इतना जुर्माना


बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को लेकर निशाना
रामगोपाल यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के शुभारंभ को लेकर भी हमला किया और कहा कि सब जानते है कि इसका पूरा खाका, जमीन अधिग्रहण का पैसा अखिलेश सरकार में तैयार किया गया. पहले सिक्स लेन बन रहा था. अब फोरलेन बन रहा है. जिस कुदरेल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे में इसको जोड़ा जा रहा है. वहां कोई चढ़ने उतरने के लिए कट नही दिया गया. जिस कारण यहां के लोकल लोगों इसका लाभ नही मिलेगा. हम यूपीडा के चेयरमैन से मांग करते है कि यहां कट बनाया जाए. 

पड़ोसी मुल्क श्रीलंका की स्थिति को लेकर सपा महासचिव ने कहा कि लंका की स्थिति बहुत ज़्यादा खराब हो चुकी है. वहां का विदेशी कर्ज श्री लंका की जीडीपी का 110 परसेंट के पार हो गया था. मुझे डर है कि भारत सरकार भी अगर इसी तरह चलती रही तो यहां भी स्थिति ऐसी न हो जाए, क्योंकि भारत का भी विदेशी कर्ज हमारी जीडीपी का लगभग 80 परसेंट हो चुका है. 


ये भी पढ़ें-