Deepotsav in Ayodhya: पीएम मोदी के आने की खबर से अयोध्या में बढ़ी हलचल, कई जगह होगी रामलीला और तीन दिन में 12 लेजर शो
UP News: अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि इस बार 21, 22 और 23 अक्टूबर के बीच 12 लेजर शो आयोजित किए जाएंगे. श्रीलंका, इंडोनेशिया, रूस, समेत 5 देशों के कलाकार अपनी कलाओं का मंचन करेंगे.
Ayodhya: अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की खबर के साथ ही शीर्ष अधिकारी हरकत में आ गए हैं. वहीं अयोध्या में अभी से धार्मिक नृत्य और संगीत के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. प्रशासन की कोशिश इस साल तीन दिनों के अंदर 12 लेजर शो आयोजित करने की है. इसके अलावा शहर के अलग-अलग हिस्से में रामलीला का मंचन भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहां वे दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेंगे.
रामलीला का मंचन
अयोध्या में इस बार दीपोत्सव खास होने वाला है. दीपोत्सव और उसके पहले 2 दिन यानि कुल तीन दिन में राम की पैड़ी पर कुल 12 लेजर शो आयोजित किए जाएंगे. इसी की साथ दीपोत्सव स्थल पर अलग अलग कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. ये कलाकृतियां दीपोत्सव के दौरान दीपों से मनमोहक दिखाई देंगी. इन सबका निरीक्षण करने के लिए यूपी के शीर्ष अधिकारी लगातार अयोध्या का भ्रमण कर रहे हैं. यहां तक कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अक्टूबर को दीपोत्सव से जुड़े सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वो शीर्ष अधिकारियों और दीपोत्सव से जुड़े लोगों को दिशा-निर्देश देंगे.
इन सबके बीच श्रीलंका, इंडोनेशिया, रूस, समेत 5 देशों की रामलीला और कई विधाओं के लोक संगीत और कार्यक्रम अयोध्या में जगह-जगह दिखाई देंगे. इसकी शुरुआत अभी से ही चुकी है. अयोध्या में अभी से इस तरह के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं.
जिलाधिकारी ने क्या जानकारी दी
अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि इस बार हम लोगों ने एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इस बार दीपोत्सव इतना भव्य हो रहा है और अप्रतिम हो रहा है. उन्होंने कहा कि दिनों-दिन इसकी भव्यता बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि इस बार 21, 22 और 23 अक्टूबर के बीच 12 लेजर शो आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस बार शहर के अलग-अलग हिस्सों में रामलीलाओं का मंचन होगा. इनका मंचन शाम पांच बजे से रात नौ बजे के बीच होगा. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों की जानकारी समय-समय पर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक