Azam Khan News: रामपुर विधानसभा (Rampur) सीट से 10 बार विधायक, एक बार लोकसभा सांसद और एक बार राज्य सभा सांसद रहे सपा नेता आजम खान (Azam Khan) को यूपी सरकार से वाई श्रेणी (Y Security) की सुरक्षा प्राप्त है. उनकी सुरक्षा में यूपी पुलिस (UP Police) के तीन गनर तैनात थे, लेकिन आजम खान ने अपनी सुरक्षा में लगी पुलिस फोर्स को वापस लौटा दिया है. इतना ही नहीं आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) भी सुरक्षा में मिले एक गनर को बिना जानकारी दिए लापता हो गए. ऐसे में सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मी वापस रामपुर आ गए और उन्होंने अपनी आमद रामपुर में दर्ज कराई है.

 

आजम ने कुछ बताए बिना लौटाई सुरक्षा
पुलिस के मुताबिक आजम खान 23 तारीख को दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में थे. आजम खान ने बिना कोई वजह बताएं सुरक्षा कर्मियों को वापस जाने को कह दिया जिसके बाद से उनका भी कोई पता पुलिस के पास नहीं है. वहीं सपा विधायक अब्दुल्ला आजम भी अपने सुरक्षाकर्मी को छोड़कर गायब हो गए. उनका गनर 22 तारीख से उन्हें खोज रहा है. पुलिस के मुताबिक दोनों पिता-पुत्र विधायकों को लेकर पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है, हालांकि उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा को वापस बुलाना चाहेंगे सुरक्षा दी जाएगी. 

 

सुरक्षा वापसी पर अपर पुलिस अधीक्षक ने ये कहा
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया, माननीय विधायक आजम खान साहब के पास तीन गनर थे. उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. तीनों गनर ने आकर पुलिस लाइन में बताया कि 23 तारीख को वह दिल्ली में थे और गंगा राम हॉस्पिटल में मोहम्मद आजम खान साहब की सुरक्षा में लगे हुए थे. उन्हें वहां से कहा गया कि तुम लोग को वापस रामपुर चले जाओ हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है, तीनों गनर वापस आ गए हैं. उन्हें पुलिस में आज हम लोगों ने वापस कर लिया है. दो-तीन दिन तक वो लोग इंतजार करते रहे कि हो सकता है माननीय विधायक जी वापस लौट कर आएं लेकिन वो नहीं आए तो आज हम लोगों ने तीनों गनर वापस कर लिए हैं. उन्हें जब जरूरत होगी या बुलवायेंगे तो हम उनके गनर को भेज देंगे.

 


 

अब्दुल्ला आजम भी गनर को बिना बताए हुए गायब

इसी तरह से माननीय विधायक हैं अब्दुल्ला आजम का गनर 22 तारीख से उन्हें खोज रहा है. विधायक जी का मोबाइल बंद है. उनके ड्राइवर का भी मोबाइल बंद है. गनर घर जाता है तो घर से उनकी कोई लोकेशन नहीं मिलती. ना उसे कुछ बताया जाता है कि माननीय विधायक हैं कहां, तो उस गनर को भी वापस कर लिया गया जब उन्हें जरूरत होगी तो उन्हें भी गनर वापस दे दिया जाएगा.

 

पुलिस के पास नहीं हैं उनकी लोकेशन

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया आजम खान और अब्दुल्ला आजम के द्वारा गनर्स को वापस करने की कोई वजह नहीं बताई गई, माननीय विधायक अब्दुल्ला आजम ने तो कुछ बताया ही नहीं वो गायब हो गए. पुलिस के मुताबिक इस वक्त आजम खान की कोई लोकेशन पुलिस के पास नहीं है. अभी ये नहीं पता कि वो कहां पर हैं. लेकिन वह 23 तारीख को दिल्ली में थे जो गनर ने आकर बताया है.

 

ये भी पढ़ें-